21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Voter Adhikar Yatra: ढहाएंगे 50 फीसदी आरक्षण की दीवार, बोले राहुल गांधी- पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं मोदी

Voter Adhikar Yatra: बिहार के सासाराम से महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा रविवार को शुरू हुई. इसमें इंडिया अलायंस के दिग्गज नेता शामिल हुए. राहुल गांधी और तेजस्वी की अगुवाई में ये यात्रा 16 दिनों में 25 जिलों से होकर गुजरेगी. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर आरोप लगाए.

Voter Adhikar Yatra: सासाराम. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों के साथ मिलकर सरकार चलाते हैं. आपका पूरा धन इन पांच-छह अरबपतियों को दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा में कहा कि जाति जनगणना चाहिए. आरक्षण की 50 फीसदी की दीवार तोड़ना चाहते हैं. हमारे दबाव में मोदी सरकार ने कह दिया कि हम जातीय जनणगना कराएंगे, मगर वे सही नहीं कराएंगे. उन्होंने न्हों वादा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराकर 50 फीसदी की दीवार ढहाएंगे.

वोट चोरी करने की हो रही कोशिश

राहुल गांधी ने कहा कि एसआइआर के माध्यम से जो वोटों की चोरी की जा रही है, उसे हम पूरे बिहार की जनता को दिखाएंगे. राहुल ने कहा कि यह संविधान और मताधिकार को बचाने की लड़ाई है. हम गरीबों के वोट की चोरी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव बाद चुनाव आयोग ने जादू से एक करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए. लोकसभा और विधानसभा में एक करोड़ वोटरों का फर्क था. जहां भी ये नए वोटर आए वहां पर बीजेपी का गठबंधन जीता. हमारा एक वोट कम नहीं हुआ, लेकिन बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे.

वोट चोरी कर के सत्ता में है भाजपा

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में एसआईआर के जरिए जो वोट चोरी हो रही है, वह पूरे देश को दिखाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान में लोकसभा और विधानसभा के वोट चोरी किए जा रहे हैं. बिहार में वोट चोरी करना चाह रहे हैं. हम सब यह कहने आए हैं कि हम इन्हें वोट चोरी नहीं करने देंगे. बिहार की जनता चोरी नहीं करने देगी. गरीबों, कमजोर वर्ग के लोगों के पास सिर्फ वोट है. इसलिए हम वोट चोरी करने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अब यह बात छुपी नहीं है. पहले देश को मालूम नहीं था कि वोट की चोरी कैसे की जाती है. अब पूरे देश को मालूम चल गया है, जहां भी चोरी की जा रही है, महाराष्ट्र, बंगाल, असम, बिहार में इनकी चोरी पकड़कर जनता को दिखाएंगे.

चुनाव आयोग भाजपा नेता से नहीं मांगता शपथ पत्र

इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन को जितने वोट लोकसभा में मिले, उतने ही वोट हमें विधानसभा में मिले. बीजेपी को सारे के सारे नए वोटरों के वोट मिले, वो चुनाव जीते, हमने शिकायत की. चुनाव आयोग से वीडियोग्राफी मांगी तो आयोग ने मना कर दिया. हमने कर्नाटक में जांच शुरू की. पता लगा कि एक विधानसभा में एक लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए. इन वोटों के कारण लोकसभा की सीट कर्नाटक में बीजेपी जीती. हमने प्रेस वार्ता में कहा तो चुनाव आयोग ने हमसे शपथ पत्र मांगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग प्रेसवार्ता करते हैं, तो उनसे शपथ पत्र नहीं मांगा जाता है. हमने उनसे सीसीटीवी वीडियोग्राफी मांगी, तो मना कर दिया.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel