16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: ‘झूठा निकला राहुल गांधी का वादा’, टिकट नहीं मिला तो छलका दशरथ मांझी के बेटे का दर्द

Bihar Election 2025: ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उन्हें टिकट देगी. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. अब उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि वह जब दिल्ली गए थे तो राहुल गांधी से उनकी मुलाकात भी नहीं हो पाई.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कई नेता ऐसे भी हैं जिन्हें टिकट की उम्मीद थी. कई ने पटना से लेकर दिल्ली तक एक कर दिया. लेकिन जब पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो इन नेताओं को जगह नहीं मिली. इन्हीं लोगों में से एक ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी का भी नाम है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से सीट ना मिलने पर उनका एक बार फिर से दर्द छलका है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर उनसे झूठा वादा करने का आरोप लगाया हैं.

मुझे टिकट नहीं धोखा मिला: भागीरथ

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए भागीरथ मांझी ने कहा, “मुझे कांग्रेस नेताओं की तरफ से बिहार चुनाव में टिकट दिए जाने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया.मुझे टिकट की उम्मीद थी. मैं चार दिन दिल्ली में रहा, लेकिन राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई. वहां पर मुझे कहा गया था कि टिकट मिलेगा, लेकिन सबको टिकट बांट दिया गया और हमें धोखा मिल गया. जब टिकट नहीं मिला तो वापस लौट आया.”   

कांग्रेस का कोई नेता हालचाल पूछने नहीं आया: मांझी 

उन्होंने बताया कि पटना में राहुल गांधी से दो बार मुलाकात हुई थी. मैंने उनसे कहा था कि मेरे पिता ने 22 साल में जो रास्ता बनाया है, आप आकर देखिए. राहुल गांधी हमारे गांव आए, मेरे साथ बैठे, नारियल का पानी पिया और घाटी का रास्ता देखा. उन्होंने लौटते समय कहा कि इनका घर बनवा दो और कुछ दिन बाद मजदूर आए और घर बना दिया गया. हालांकि, भागीरथ मांझी ने कहा कि उसके बाद राहुल गांधी या कांग्रेस का कोई नेता हालचाल पूछने नहीं आया. उन्होंने कहा, ”अगर राहुल गांधी से मुलाकात हो जाती तो टिकट मिल जाता, लेकिन जब मैं दिल्ली गया तो राहुल गांधी विदेश में थे.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वहीं, कांग्रेस से मायूसी हाथ लगने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की. मांझी ने कहा, ”मेरे पिता के अधूरे कामों को नीतीश कुमार ने पूरा किया. उन्होंने सड़क, स्कूल, अस्पताल और थाना बनवाया. मेरे पिता की मृत्यु के समय नीतीश कुमार ने वादा किया था कि वह बाबा का अधूरा काम पूरा करेंगे और उन्होंने किया भी.’

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: कांग्रेस के “जादूगर” ने संभाली बिहार चुनाव की कमान, RJD से तकरार को बताया मामूली बात

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel