16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया EVM वेयरहाउस का निरीक्षण

बिहार: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गुरुवार को फुलवारी शरीफ प्रखंड परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग के आदेशों का अक्षरशः पालन किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बिहार, अजीत कुमार: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब जोर पकड़ने लगी है. आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पटना एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में फुलवारी शरीफ प्रखंड परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया गया.

24 घंटे पुलिस बल की तैनाती 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गोदाम में रखी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की गिनती, रख-रखाव और सुरक्षा इंतज़ामों की बारीकी से समीक्षा की. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. वेयरहाउस में सीसीटीवी निगरानी, तीन परतों वाली सुरक्षा व्यवस्था और 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है.

EC के आदेशों का अक्षरशः पालन करने का आदेश  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग के आदेशों का अक्षरशः पालन किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को देखा और अपनी संतुष्टि व्यक्त की.

फर्स्ट लेवल चेकिंग की तैयारी जल्द 

अधिकारियों ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग  की तैयारी जल्द शुरू होगी. इसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हर मशीन का तकनीकी परीक्षण किया जाएगा ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या न आए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

निष्पक्षता चुनाव कराना सर्वोच्च प्राथमिकता: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्य लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और इसमें निष्पक्षता व पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है. फुलवारी शरीफ स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस को आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: UP, हरियाणा और ओडिशा के बाद धर्मेंद्र प्रधान को बिहार की कमान, दिला चुके हैं BJP को कई चमत्कारी जीत

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel