Prabhat Khabar Samvad: पटना के मौर्या होटल में आयोजित प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के प्रमुख और मल्लाह समाज के नेता मुकेश सहनी ने उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी ठोक दी. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में वीआईपी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. सहनी ने खुलासा किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें डिप्टी सीएम पद का ऑफर मिला था और चाहें तो 5 विधायकों के साथ आरजेडी में जा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
मल्लाह का बेटा बने डिप्टी सीएम- मुकेश सहनी
सहनी ने यह भी स्वीकार किया कि गठबंधन तोड़ने में उन्होंने जल्दबाजी कर दी थी. उन्होंने दावा किया कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान वीआईपी की ताकत सबने देखी है और इस यात्रा ने उनके समाज की राजनीतिक हैसियत को मजबूती दी है. सहनी ने कहा, “हमारा पूरा समाज चाहता है कि मल्लाह का बेटा डिप्टी सीएम बने.”
19 तारीख को पूरे बिहार में मछली-चावल का भोज
कार्यक्रम में मुकेश सहनी ने ऐलान किया कि अगले 19 तारीख़ को पूरे बिहार में मछली-चावल का भोज किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी इसमें शामिल होंगे. लेकिन बीजेपी को हम इससे दूर रखेंगे. धर्म और आस्था पर उन्होंने कहा कि वे हमेशा पूजा-पाठ और परंपराओं का पालन करते रहे हैं. लेकिन बीजेपी जिस तरह राम के नाम पर समाज में डर और बंटवारा करती है जो गलत है. उन्होंने कहा कि प्रभु राम का विचार इतना संकीर्ण नहीं हो सकता कि तलवार और अश्लील गीतों के साथ जुलूस निकाला जाए.
Also Read: प्रभात खबर संवाद में तेजस्वी का हमला! बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त, सरकार पर जमकर साधा निशाना

