16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘कांग्रेस-राजद ने छठी मइया का अपमान किया…’, पीएम मोदी बोले- निर्जला व्रत को ड्रामा बताने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा

PM Modi Rally: बिहार दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर रैली में छठ महापर्व की महिमा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आपका बेटा छठी मइया की जयकार पूरी दुनिया में कराने में लगा है. दूसरी तरफ कांग्रेस-राजद ने छठी मइया का अपमान किया है. जिसको बिहार कभी नहीं भूलेगा.

PM Modi Rally: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक छह दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे. सुबह करीब 10:38 बजे वे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया.

बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं- पीएम मोदी

मुजफ्फरपुर की भीड़ देखकर प्रधानमंत्री का चेहरा मुस्कुरा उठा. उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, “मुजफ्फरपुर की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही मीठी यहां की बोली भी है. बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं.”

पीएम बोले- छठी मइया की पूजा हमारी सांझी विरासत का उत्सव भी है

उन्होंने आगे कहा कि छठ के बाद मैं पहली बार बिहार आया हूं. देश-दुनिया में छठ महापर्व मनाई जाती है. छठ के गीत सुनकर हम भाव विभोर हो जाते हैं. छठी मैया की पूजा में मां की भक्ति है. समता, ममता और सामाजिक समरसता है. छठी मइया की पूजा ये हमारी सांझी विरासत का उत्सव भी है. इसलिए हमारी सरकार का प्रयास है कि दुनिया भी इन खुशियों से सीखें. हम छठ महापर्व को यूनेस्को की लिस्ट में दर्ज करवाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे सभी बिहारियों को गर्व महसूस होगा.

”आपका बेटा छठी मइया की जयकार दुनिया में कराने में लगा है…”

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि एक ओर आपका बेटा छठी मइया की जयकार दुनिया में कराने में लगा है.’ ‘दूसरी तरफ कांग्रेस-राजद के लोग छठी मइया का अपमान कर रहे हैं. क्या कोई कभी भी वोट पाने के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है क्या? क्या इस अपमान को देश सहन करेगा. क्या जो मेरी माताएं निर्जला उपवास करतीं हैं, वो अपमान सहेंगी?’

इन 5 चीजों से आरजेडी और कांग्रेस की पहचान

पीएम ने आगे कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार को विकसती होना जरूरी है. राजद और कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं कर सकता है. इनलोगों ने आपके साथ सिर्फ विश्वासघात किया है. आरजेडी और कांग्रेस वालों की पहचान बस 5 चीजों से है.

  1. कट्टा
  2. क्रूरता
  3. कटुता
  4. कुशासन
  5. करप्शन

पीएम ने गोलू अपहरण कांड का किया जिक्र

उन्होंने लालू राज पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने कई सालों तक बिहार पर राज किया है. जिनका खुद का इतिहास जमीन हथियाने वाला रहा है. क्या वो बिहार के उद्योग के लिए जमीन देंगे. उन्होंने आगे कहा कि जंगलराज में गाड़ियों के शोरूम लूट लिए जाते थे. गोलू अपहरण कांड तो आपने सुना ही होगा. किडनैपिंग के बाद छोटे से बच्चे का टुकड़ा-टुकड़ा कर दिया गया था. राजद-कांग्रेस के राज में 35 से 40 अपहरण हुए.

मोदी बोले- RJD और कांग्रेस दलित विरोधी दल

पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि RJD और कांग्रेस दलित विरोधी दल हैं, जो कभी दलितों को सम्मान नहीं दिलवा सकते. उन्होंने कहा, “ये लोग बाबा साहेब की तस्वीर को पैरों में रखते हैं, जबकि हमने डिजिटल पेमेंट ऐप का नाम भीम रखकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. हमारा मंत्र है – सबको सामाजिक न्याय, सबको सम्मान.”

1 करोड़ 20 लाख बहनों के खाते में भेजे गए हैं 10-10 हजार रुपए

पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं. उन्होंने बताया कि “हमने घर दिए तो कागज बहनों के नाम पर दिए. 1 करोड़ 20 लाख बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपए भेजे गए हैं, जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर रही हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.”

करोड़ों के घोटालों में जमानत पर दोनों युवराज

विपक्ष पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज और एक बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज, दोनों करोड़ों के घोटालों में जमानत पर हैं. ये लोग मोदी को गालियां दिए बिना खाना नहीं खा पाते.” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब नामदारों नहीं, कामदारों पर भरोसा करती है.

Also Read: ‘जैसा नाम, वैसा ही काम…’, शहाबुद्दीन के गढ़ में खूब दहाड़े योगी, बोले- कांग्रेस हो या RJD माफियाओं को लगाते हैं गले

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel