ePaper

काउंटिंग से पहले पटना DM ने जारी किया आदेश, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

13 Nov, 2025 3:44 pm
विज्ञापन
Patna-School-Closed

सांकेतिक फोटो

Patna School Closed: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की घोषणा से पहले पटना प्रशासन ने अहम फैसला लिया है. 14 नवंबर को होने वाली मतगणना के दिन सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

विज्ञापन

Patna School Closed: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की घोषणा का समय अब करीब है. पटना जिले की सभी 14 सीटों की मतगणना कल, 14 नवंबर को की जाएगी. इसके लिए मुख्य मतगणना केंद्र एएन कॉलेज को बनाया गया है, जहां सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रशासन ने मतगणना के दिन सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अहम कदम उठाया है. पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी (District Administration Patna) ने आदेश जारी कर जिले के सभी स्कूलों को 14 नवंबर को बंद रखने का निर्देश दिया है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मतगणना के दौरान एएन कॉलेज और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. शहर के कई रूटों पर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा ताकि चुनावी कार्य से जुड़े वाहनों की आवाजाही में कोई बाधा न आए. छात्रों और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

आदेश में क्या कहा गया

जारी आदेश में कहा गया पटना जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 12वीं तक की कक्षाएं 14 नवंबर को स्थगित रहेंगी. यह अवकाश केवल एक दिन के लिए रहेगा और मतगणना के बाद रेगुलर क्लास फिर से शुरू हो जाएगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: रिजल्ट से पहले JDU ऑफिस के आगे लगा पोस्टर, नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा- टाइगर अभी जिंदा है

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें