पटना साहिब विधानसभा चुनाव 2025 (Patna Sahib Sabha Election 2025)
पटना साहिब विधानसभा की जातीय समीकरण पर नजर डालें तो इस विधानसभा क्षेत्र में वैश्य समाज का दबदबा है. वैश्य समाज के यहां पर करीब 80 हजार के वोटर हैं. उसके बाद कोइरी, कुर्मी और मुस्लिम मतदाता हैं. यादव वोटर इस विधानसभा में निर्णायक हैं.
पटना जिले की पटना साहिब विधानसभा सीट BJP का गढ़ माना जाता है. राजधानी पटना जिले की सबसे चर्चित सीटों में से यह एक है. क्योंकि बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव यहां से ही विधायक हैं. 2015 में यहां से BJP के नंदकिशोर यादव लगातार छठी बार जीते थे. पटना साहिब की सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था. उससे पहले तक इस सीट का ज्यादातर हिस्सा पटना पूर्वी सीट में आता था. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह को हराकर सातवीं बार यहां से जीत अपने नाम किया था.
Patna Sahib Vidhan Sabha Election 2025: Date and Phase Details
Patna Sahib Vidhan Sabha Election 2025: वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट पर मतदान फेज 1 प्रथम चरण में होगा। इस चरण में मतदान की तिथि 6 नवंबर 2025 तय की गई है। मतगणना (Counting) 14 नवंबर 2025 को होगी।
पटना साहिब विधानसभा पर नंदकिशोर का कब्जा(Patna Sahib Vidhan Sabha)
नंदकिशोर यादव पहली बार 1995 में यहां से जीते थे. उस समय इस सीट को पटना पूर्वी सीट के नाम से जाना जाता था. उसके बाद दूसरी बार 2000, तीसरी बार फरवरी 2005, चौथी बार अक्टूबर 2005 और 5वीं बार 2010 में जीते. उनसे पहले 1990 में यहां से जनता दल के महताब लाल सिंह जीते थे. इस सीट पर अब तक कुल 15 चुनाव हुए हैं. इनमें 6 बार भाजपा, 5 बार कांग्रेस, दो बार जनसंघ और एक-एक बार जनता दल और जनता पार्टी जीती है.
जातीय समीकरण(Patna Sahib Assembly Election)
पटना साहिब विधानसभा की जातीय समीकरण पर नजर डालें तो इस विधानसभा क्षेत्र में वैश्य समाज का दबदबा है. वैश्य समाज के यहां पर करीब 80 हजार के वोटर हैं. उसके बाद कोइरी, कुर्मी और मुस्लिम मतदाता हैं. यादव वोटर इस विधानसभा में निर्णायक हैं.