ePaper

Bihar Elections 2025: नित्यानंद और चिराग के चेहरे ने बताया, "बन गई बात", NDA में ही रहेगी लोजपा रामविलास

9 Oct, 2025 5:09 pm
विज्ञापन
चिराग पासवान और नित्यानंद राय की फाइल फोटो

चिराग पासवान और नित्यानंद राय की फाइल फोटो

Bihar Elections 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बैठक चली और बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर बात हुई.

विज्ञापन

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर नेता मैराथन बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री और लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की. बैठक के बाद चिराग राय को छोड़ने के लिए अपने आवास से बाहर आए तो दोनों नेताओं की चेहरे पर मुस्कान थी. इस पर जब मीडिया वालों ने सवाल किया तो नित्यानंद राय ने कहा कि चिराग नाराज नहीं हैं और हम सब साथ हैं. 

चेहरे की मुस्कुराहट सब बता रही: नित्यानंद राय

करीब 1 घंटे तक दोनों नेताओं के बीच चली बैठक के बाद जब दोनों नेता चिराग के घर के बाहर आए तो मीडिया वालों ने दोनों को घेर लिया. मीडियावालों को देखकर दोनों मुस्कुराने लगे और नित्यानंद राय ने चिराग की तरफ इशारा करते हुए कहा, “चेहरे की मुस्कुराहट सब बता रही है. सब कुछ सकारात्मक है. समय से सभी चीजें आपको बताई जाएंगी” इसके बाद जब पत्रकारों ने चिराग से सीटों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, “मैं नाराज नहीं हूं और NDA के साथ हूं सब सकारात्मक है.”  

चिराग का फैसला होगा आखिरी: राजू तिवारी 

इस बीच बिहार की राजधानी पटना में लोजपा रामविलास के पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक हुई. बैठक के बाद लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित नेताओं ने फैसला लिया कि चुनाव को लेकर किसी भी तरह का फैसल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया गया. उनका जो भी फैसला होगा वह पार्टी को मान्य होगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली रवाना हुए राजेश वर्मा 

पटना में बैठक के बाद खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा दिल्ली रवाना हो गए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने उम्मीदवारों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सौंपेंगे. टिकट बंटवारे में हो रहे देरी पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में पांच दल है, इसलिए समय लगता है. वहीं, चिराग को गठबंधन में टिकटों की संख्या में तालमेल नहीं होने पर वर्मा ने कहा हमारे नेता व्यक्तिगत हित नहीं प्रदेश हित में सोचते हैं.

इसे भी पढ़ें: Jan Suraaj: प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आते ही जन सुराज के दफ्तर में जबरदस्त हंगामा, “विद्रोह” की बनी स्थिति

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें