Indo-Nepal Border: मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. हरैया थाना क्षेत्र में एसएसबी ने एक चीनी नागरिक और एक नेपाली युवक को अवैध रूप से सीमा पार करते हुए गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ जारी है.
टूरिस्ट वीजा पर आया था नेपाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चीनी युवक हुई शिंग टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आया था और नेपाली सहयोगी श्याम दहल की मदद से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. एसएसबी ने दोनों को भारत-नेपाल मैत्री पुल के पास पकड़ा. पूछताछ और दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.इन दोनों को हरैया थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल मैत्री पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. चीनी नागरिक का नाम हुई शिंग है. उसके साथ एक नेपाली नागरिक श्याम कुमार दहल को भी पकड़ा गया है.
एसएसबी की सतर्कता से हुई कार्रवाई
मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 47वीं बटालियन की टीम को दो संदिग्ध नजर आए. जांच के दौरान पता चला कि चीनी नागरिक भारत में अवैध रूप से प्रवेश की कोशिश कर रहा था. उसे और उसके सहयोगी नेपाली युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया.
नेपाल से वीजा लेकर आया था चीनी युवक
गिरफ्तार चीनी नागरिक हुई शिंग, जो चीन के गांसु प्रदेश का रहने वाला है और उसकी उम्र करीब 26 साल बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक वह टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आया था और फिर वहां से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दोनों एक ही इलेक्ट्रिक कंपनी में काम करते हैं
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि दोनों युवक एक ही इलेक्ट्रिक कंपनी में काम करते हैं और नेपाली युवक श्याम कुमार दहल की मदद से चीनी युवक भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि चीनी युवक के पास से पासपोर्ट, मोबाइल और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं. अब उन दस्तावेजों की जांच की जा रही है कि कहीं इसमें कोई संदिग्ध जानकारी तो नहीं है.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur Rape Case: दुष्कर्म पीड़ित परिवार के लिए आगे आई बिहार सरकार, मिलेंगे 8 लाख, घर और पेंशन, पहली किस्त जारी