17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतिहारी: बिहार पहुंचे मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान!

मोतिहारी: कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पीपराकोठी में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य डिजिटल समाधानों से भारतीय कृषि को उन्नत बनाना है. यह अभियान किसानों को आधुनिक तकनीकों से फसल उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा.

मोतिहारी: केंद्र सरकार के कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी पहुंचे. यहां उन्होंने ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरुआत की. इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान का उद्देश्य भारतीय कृषि को डिजिटल समाधान द्वारा उन्नत बनाना है.

किसानों को मिलेगी नई तकनीक की जानकारी

किसानों को खरीफ फसलों की नई तकनीक और किस्मों की जानकारियां दी जाएगी. साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा वैज्ञानिक समय पर बुवाई, प्रमाणित बीज का उपयोग, बीजोपचार और मिट्टी की जांच के बारे में भी बताया जाएगा.

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर

फव्वारा और ड्रिप सिंचाई के साथ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर भी विशेष जोर दिया जाएगा. यह राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसे वैज्ञानिक पहुंच, टिकाउ प्रथाओं और किसान सशक्तिकरण के माध्यम से भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने के लिए किया गया है. यह अभियान किसानों को आधुनिक कृषि तकनिकों, वैज्ञानिक तरीके से खेती और सतत विकास की दिशा में प्रेरित करेगा. इससे किसानों को फसल उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी. अभियान की शुरुआत ओडिशा के पुरी से की गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मंत्री ने कहा- सत्याग्रह की जननी है चंपारण

मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंपारण को सत्याग्रह की जननी बताते हुए कहा कि पूर्वी चंपारण के सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने गांधी की राह पर चलकर किसानों के अनेक काम किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर इन्होंने जो काम किए वो किसानों के खेवनहार बने.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, त्योहारों का रखा जाएगा खास ख्याल

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel