22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘भ्रष्टाचार के आरोप में खुद जेल जाएंगे तेजस्वी यादव’, यूपी के डिप्टी CM ने RJD नेता पर किया पलटवार

Bihar Chunav 2025: मोकामा से JDU उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ़्तारी पर बवाल मच गया है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने इसे 'महाजंगलराज' बताया, जिस पर यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने तीखा पलटवार किया. यूपी के डिप्टी CM ने कहा कि तेजस्वी खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाएंगे.

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ़्तारी ने राज्य की चुनावी राजनीति में उबाल ला दिया है. पटना पुलिस ने 30 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में शनिवार रात को अनंत सिंह को हिरासत में लिया.

RJD के ‘जंगलराज’ आरोप पर यूपी के डिप्टी CM का पलटवार

अनंत सिंह की गिरफ़्तारी के बाद, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि बिहार में ‘जंगलराज’ की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर PM नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. तेजस्वी यादव के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिमी चंपारण के बेतिया में एक चुनावी सभा के दौरान पलटवार किया.

केशव प्रसाद मौर्य ने RJD नेता पर भ्रष्टाचार के पुराने आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव खुद जेल जाएंगे, उन पर भ्रष्टाचार का आरोप चल रहा है. नौकरी के बदले जमीन लिखा लिए हैं, वे अपने को जेल जाने से बचा पाएंगे या नहीं बचा पाएंगे ये सोंचे.’

केशव प्रसाद मौर्य ने आगे ज़ोर दिया कि JDU-NDA सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है और ‘भ्रष्टाचार करने वाला, अपराध करने वाला, माफियागीरी करने वाला, उसके खिलाफ कार्रवाई होती है. यही सुशासन है, ये नीतीश कुमार की सरकार है, वो करके दिखाएंगे.’

तेजस्वी यादव ने दिया अल्टीमेटम

इतना ही नहीं, RJD नेता ने अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, ’26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच जितने भी अपराधी बिहार में हैं, सबकी गिरफ्तारी होगी. अपराधी जिस भी जाति के हों, सरकार बनने के बाद सबकी गिरफ्तारी होगी.’

Also Read: चुनावी सरगर्मी के बीच बेगूसराय में दिखा अनोखा नजारा, राहुल गांधी ने लगाई तालाब में छलांग

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel