21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘चांद और मंगल ग्रह पर चार कठ्ठे का एक-एक फार्म हाउस दिया जाएगा’, तेजस्वी के ऐलान की मांझी ने ऐसे निकाली हवा

Bihar Politics: राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि 20 साल में यह सरकार नौकरी नहीं दे पाई. हमारी सरकार बनते ही 20 महीने के भीतर हर परिवार में नौकरी पहुंचाएंगे. उनके इस ऐलान पर जीतन राम मांझी ने पटलवार किया है.

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक और युगांतकारी घोषणा बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर एक ऐसा अधिनियम बनाया जाएगा, जिसके तहत बिहार के हर परिवार में कम से कम एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित की जाएगी. इस घोषणा को राज्य के कई विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा के बाद तैयार किया गया है. तेजस्वी के ऐलान पर जीतन मांझी ने तंज कसा है.

तेजस्वी ने X पर पोस्ट में दी जानकारी

तेजस्वी यादव ने कहा, “आर्थिक न्याय के तहत आज हमने एक ऐतिहासिक और युगांतकारी घोषणा की है. बिहार के जिस भी परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी मिलेगी.”

उन्होंने आगे कहा, “20 साल तक यह सरकार नौकरी-रोजगार नहीं दे पाई. हमारी सरकार बनते ही 𝟐𝟎 दिन के अंदर एक विशेष नौकरी-रोजगार अधिनियम बनाकर 𝟐𝟎 महीने में हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का काम करेंगे. तेजस्वी ने 17 महीने में 5 लाख नौकरी देकर दिखाया है, अब 20 महीने में हर परिवार को नौकरी देंगे.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जीतन मांझी क्या बोले

तेजस्वी के ऐलान पर हम पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक पोस्ट किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “लालू परिवार के सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव अगले प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहेंगें, यदि बिहार में राजद सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को चांद और मंगल ग्रह पर चार कठ्ठे का एक-एक फार्म हाउस दिया जाएगा. बेटा ललटेनवा, गदहा चाहे कितने कोशिश कर ले ओकर सिर पर सिंग नहीं निकल सकता. बूझे.”

इसे भी पढ़ें: ऐसा हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला, पिछले बार से कम सीटों पर लड़ेगी राजद और कांग्रेस कांग्रेस, फायदे में VIP

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel