Bihar Elections 2025, भागलपुर, अंजनी कुमार कश्यप: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जनता दल यूनाइटेड ने अपने सचेतक और भागलपुर के गोपालपुर सीट से मौजूदा विधायक गोपाल मंडल का टिकट काट दिया. टिकट के लिए गोपाल मंडल ने सीएम आवास के बाहर धरना तक दे दिया. इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और पूर्व सांसद बुलो मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया. टिकट कटने से नाराज गोपाल मंडल ने शनिवार को निर्दलीय पर्चा भरा. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और जनसभा में सीएम नीतीश कुमार का नाम लेकर फूट-फूटकर रोने लगे और नीतीश कुमार का जयकारा लगवाया.
नीतीश कुमार को बरगला कर मेरा टिकट कटवा दिए: गोपाल मंडल
नामांकन के दौरान गोपाल मंडल ने समर्थकों से कहा, “भाइयों-बहनों, आज हमारा नामांकन का दिन है आप लोग इतने बढ़-चढ़कर आए हैं, इसके लिए धन्यवाद. यह लड़ाई आर-पार की है, अब दिखा देना है. नीतीश कुमार को बरगला कर मेरा टिकट कटवाया गया है. अगर मुझसे कोई गलती हुई है, तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. मैंने आज तक कोई गलती नहीं की और न ही आगे करूंगा. यह कहते-कहते उनकी आंखों से आंसू निकल आए.” उन्होंने कहा कि अब बिगुल बज चुका है और जनता को मैदान में उतरने का समय आ गया है. भावनाओं से भरे माहौल में गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी वफादारी भी दोहराई. उन्होंने मंच से कहा, एक बार प्रेम से बोलिए, नीतीश कुमार की जय.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हम जीतकर सीट JDU को देंगे: गोपाल मंडल
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, हम जीतकर यह सीट फिर से जेडीयू की झोली में डाल देंगे. इस बयान से साफ है कि बागी रुख अपनाने के बावजूद गोपाल मंडल नीतीश कुमार के खिलाफ खुली बगावत नहीं करना चाहते हैं. इस बार जेडीयू ने गोपालपुर विधानसभा सीट से बुलो मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट कटने से नाराज गोपाल मंडल अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ‘हम राजनीति में झाल बजाने नहीं आए’, शरद यादव के बेटे ने तेजस्वी के खिलाफ खोला मोर्चा

