पटना: बायपास रोड स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में गुरुवार को मुक्त डाइटिक कैंप आयोजित किया गया. इस आयोजन में लोगों ने अपने शरीर के लिए जरूरी आहार के बारे में जाना. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि लगभग 70 लोग इस कैंप से लाभान्वित हुए. लाभान्वित होने वालों में मरीज के साथ आम लोग भी थे. हॉस्पिटल में मरीज को तो उनकी बीमारी के अनुसार डायट की सलाह सामान्य तौर पर मिल जाती है, लेकिन इस बार आमजन के लिए भी डाइटिशियनों ने अपनी सेवाएं दी.
डाइटिशियन दिव्या कुमारी और दिव्या सिंह ने दी सलाह
लाभ उठाने वालों में कई लोग ऐसे थे जिन्हें अपना वजन कम करना था तो कई ऐसे भी थे जो वजन बढ़ाना चाह रहे हैं. वहीं बहुत लोग ऐसे भी डाइटिशियन की सलाह लिए जो खान-पान के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं. सलाह देने वालों में डाइटिशियन दिव्या कुमारी और दिव्या सिंह शामिल रही.

सभी को सही डाइट की जानकारी जरुरी: डॉ. बी बी भारती
फोर्ड हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बी बी भारती डॉ. अरुण कुमार और डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि खान पान और आहार के बारे में हर व्यक्ति को जागरूक रहना चाहिए. बहुत सारी समस्याएं इतनी से जागरूकता से ही हमसे दूर रहती है.
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए सेंट्रल आब्जर्वर, 470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

