Election Express: पताही (मुजफ्फरपुर). प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को चिरैया विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. दिन में जनसंवाद यात्रा के तहत टीम ने चिरैया, मीरपुर, रूपहरी, शिकारगंज, बखरी चौक के साथ अन्य ग्रामीण इलाकों का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में बात की. इस दौरान लोगों ने खुलकर भ्रष्टाचार, राशन में कटौती, सिंचाई संकट, सड़क व यूरिया की कालाबाजारी जैसे मुद्दे उठाये. शाम में पताही हाइस्कूल परिसर में चौपाल लगाया गया, जहां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व नेताओं ने जनता के सवालों के जवाब दिये. मंच पर भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, जनसुराज के संजय कुमार सिंह, राजद के पूर्व प्रत्याशी अच्छेलाल प्रसाद यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अमीरूल हक और कांग्रेस के वरीय नेता मोट नारायण कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे.
विधायक से बुनियादी सुविधाओं पर जनता ने पूछे सवाल
जनता ने विधायक लालबाबू प्रसाद से सड़क, स्वास्थ्य, बिजली व भ्रष्टाचार आदि मसलों पर सवाल किये. लोगों ने कहा कि चिरैया-पुरनहिया पथ का शिलान्यास के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हो सका है. विधायक ने बताया कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रमुख व पंचायत समिति सदस्यों को भी आगे आना होगा. पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है. पुरनहिया सड़क का शीघ्र निर्माण होगा. वहीं राजद के पूर्व प्रत्याशी अच्छेलाल यादव ने कहा कि पहले जंगलराज नहीं था, वर्तमान में जंगल राज है. जनसुराज के संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी स्तर पर डिग्री कॉलेज नहीं खुला, तो मैं डिग्री कॉलेज खोलूंगा. जदयू के अमीरूल हक ने बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चहुंओर विकास हुआ है. वहीं कांग्रेस के माटनारायण कुमार ने कहा कि चारों ओर अफसरशाही हावी है.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

