Election Express: छपरा. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस सोमवार को बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुचा. क्षेत्र के दाढ़ी बाड़ी बाजार, मशरक और पूछरी बाजार में चौराहे पर चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों ने कई मुद्दे उठाये. इसके बाद कारवां बनियापुर पहुंचा, जहां के तीन टावर परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से जनता ने सीधा सवाल किया. कई अहम सवालों पर लोगों ने नेताओं को घेरने की कोशिश की.
करीब दो घंटे तक चला चौपाल
करीब दो घंटे तक चले चौपाल में काफी गहमागहमी भरा माहौल बना रहा. राजद नेता रितेश सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद शंकर, विधायक केदारनाथ सिंह के प्रतिनिधि मनोज सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह प्रदेश कोषाध्यक्ष सहकारिता विभाग (कांग्रेस पार्टी) मणिभूषण ओझा उर्फ लुडडू ओझा, शिक्षाविद् डॉ हरेंद्र सिंह व जनसुराज के नेता श्रवण कुमार ने लोगों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान विजय कुमार, दिलीप, मनोज कुमार, राजू सिंह आदि ने कहा कि बीते तीन सालों से बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक में जहरीली शराब पीने से लोगों की जान जा रही है.
आसानी से हो रही शराब की खरीद बिक्री
लोगों ने कहा कि शराबबंदी का कानून तो बन गया, फिर भी आसानी से शराब की खरीद बिक्री हो रही है. सरकार अपनी असफलता स्वीकार नहीं करती. किसानों ने नीलगायों द्वारा फसल को बर्बाद किये जाने के मुद्दे पर सवाल उठाये. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य जैसे विषय भी पूरे चौपाल में छाये रहे. चौपाल के दौरान पक्ष व विपक्ष से आये नेताओं के समर्थक भी अलग-अलग मुद्दों पर आपस में उलझते नजर आये.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

