19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: 243 सीटों पर पहली बार अलग-अलग ऑब्जर्वर, 8.5 लाख कर्मियों की होगी तैनाती, बिहार चुनाव के लिए ECI की बड़ी तैयारी

Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 8.5 लाख अधिकारियों की तैनाती की है. दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पहली बार सभी 243 सीटों पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 8.5 लाख अधिकारी और कर्मचारी मोर्चा संभालेंगे. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने गुरुवार को बताया कि दो चरणों में होने वाले इस चुनाव के लिए व्यापक तैयारी की गई है.

चुनाव आयोग ने बताया किस विभाग के कितने कर्मचारी रहेंगे तैनात

चुनाव आयोग ने कहा है कि 2 चरणों में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लगभग 4.53 लाख मतदानकर्मी, 2.5 लाख पुलिस अधिकारी, 28370 मतगणना कर्मी, 17875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9625 सेक्टर ऑफिसर, 4840 मतगणना ऑब्जर्वर, 90712 आंगनवाड़ी सेविकाएं, 90712 बीएलओ और 243 ईआरओ मतदाताओं की सुविधा के लिए तैनात किए जाएंगे.

पहली बार चुनाव आयोग ने ECI Net App की शुरुआत की है. इसके माध्यम से मतदाता अपने बीएलओ या ईआरओ से सीधा संपर्क कर सकते हैं. शिकायत दर्ज करा सकते हैं या समय बुक कर सकते हैं. साथ ही 1950 हेल्पलाइन नंबर के जरिए कॉल सेंटर से भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

पहली बार सभी विधानसभा के लिए नियुक्त होंगे ऑब्जर्वर

चुनाव आयोग के डिप्टी डायरेक्टर पी पवन के ने बताया कि सभी तैनात कर्मी आयोग के अधीन प्रतिनियुक्त (Deputized) माने जाएंगे. इस बार पहली बार सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 38 जिलों में पुलिस ऑब्जर्वर और 67 व्यय ऑब्जर्वर भी तैनात होंगे ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो सके.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा. नतीजे 14 नवंबर को आयेंगे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: ऐसा हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला, पिछले बार से कम सीटों पर लड़ेगी राजद और कांग्रेस कांग्रेस, फायदे में VIP

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel