22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: नहीं है वोटर कार्ड, न हो परेशान, चुनाव आयोग ने बताया इन 12 कार्ड्स को दिखा दे सकेंगे वोट

Bihar Elections 2025: चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब अगर किसी मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नहीं है, तो वह 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर भी वोट डाल सकता है.

Bihar Elections 2025:  बिहार में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो काम या पढ़ाई के सिलसिले में बाहर रहते हैं. ऐसे में वह अपना वोटिंग कार्ड नहीं बनवा पाते या खो जाने की वजह से उनके पास नहीं होता है. ऐसे में चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब अगर किसी मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नहीं है, तो वह 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर भी वोट डाल सकता है. बशर्ते उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो. 

अधिसूचना के जरिए लागू की गई नई व्यवस्था 

यह नई व्यवस्था एक अधिसूचना के जरिए लागू की गई है. चुनाव आयोग को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 और निर्वाचक पंजीकरण नियम, 1960 के तहत मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने और ईपीआईसी जारी करने का अधिकार प्राप्त है. 

ये 12 दस्तावेज होंगे मान्य

अगर मतदाता सूची में नाम है लेकिन EPIC नहीं है, तो आप नीचे दिए गए किसी एक दस्तावेज को दिखाकर मतदान कर सकते हैं. हालांकि आयोग ने साफ किया है कि सिर्फ दस्तावेज दिखाने से वोट डालने की अनुमति नहीं मिलेगी. आपका नाम मतदाता सूची में होना जरूरी है. 

आधार कार्ड

मनरेगा जॉब कार्ड

बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड

एनपीआर स्मार्ट कार्ड

भारतीय पासपोर्ट

फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

केंद्र या राज्य सरकार की फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र

सांसद या विधायक का आधिकारिक पहचान पत्र

दिव्यांगता पहचान पत्र (UDID)

नए मतदाताओं को जल्द मिलेंगे पहचान पत्र

बिहार और आठ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने लगभग सभी मतदाताओं को EPIC वितरित कर दिए हैं. साथ ही सभी मुख्य चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर नए मतदाताओं को पहचान पत्र उपलब्ध करा दिए जाएं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बुर्का पहनने वाली महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था

महिलाओं की गरिमा और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए बुर्का पहनने वाली महिलाओं के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर महिला अधिकारियों की तैनाती की जाएगी, जो गरिमापूर्ण तरीके से उनकी पहचान की पुष्टि करेंगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: NDA में कल होगा सीटों का एलान, नड्डा के घर होगी हाईलेवल मीटिंग, अमित शाह रहेंगे मौजूद

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel