ePaper

'पोस्टर से गायब कांग्रेस नेता… यह अपमान नहीं तो क्या?', महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ़्रेन्स से पहले गरजे चिराग पासवान

23 Oct, 2025 12:40 pm
विज्ञापन
Bihar Election 2025

चिराग पासवान

Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि एक ही चेहरे का दिखना गठबंधन धर्म का उल्लंघन है. चिराग पासवान ने तंज कसा कि कांग्रेस स्वाभिमान छोड़कर अपमानित होकर भी साथ बनी हुई है.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तीखा हमला बोला है. चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने न सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव को नसीहत दी, बल्कि कांग्रेस की स्थिति को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए.

तेजस्वी को नसीहत और महागठबंधन पर तंज

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) में हम लोग पहले दिन से चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जबकि महागठबंधन के नेता अभी तक सीट बंटवारे पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, ‘आज की प्रेस वार्ता में सिर्फ एक ही व्यक्ति का चेहरा पूरी तरह दिखाई दे रहा है. यह कतई गठबंधन धर्म का मर्यादा का पालन करना नहीं हुआ, यह कतई गठबंधन धर्म निभाना नहीं हुआ.’

‘स्वाभिमान नहीं, अपमानित होकर साथ’, कांग्रेस से पूछा सवाल

महागठबंधन के पोस्टर और मंच से कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें गायब होने के मुद्दे को उठाते हुए चिराग पासवान ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर स्वाभिमान नहीं बचा है, वह अपमानित होकर भी RJD के साथ बनी हुई है. चिराग पासवान ने सवाल किया, ‘एक क्षेत्रीय दल का नेता अपनी अकेली बड़ी तस्वीर लगाए और राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं की तस्वीर गायब हो जाए, मुझे नहीं पता कि कांग्रेस इसे कैसे लेती है?

चिराग पासवान ने आगे कहा कि RJD ने गठबंधन में किया तो किया, लेकिन अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक की तस्वीर वहां लगाना जरूरी नहीं समझा. यह जरूर प्रश्न खड़े करता है कि तेजस्वी यादव में अहंकार है और वह गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. चिराग पासवान के इन बयानों से स्पष्ट है कि बिहार चुनाव में महागठबंधन की आंतरिक खींचतान को NDA एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में है.

Also Read: बीच चुनाव स्टार प्रचारक ने लालू-तेजस्वी को दिया झटका, RJD को छोड़ BJP का थामा दामन

विज्ञापन
Anshuman Parashar

लेखक के बारे में

By Anshuman Parashar

अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें