Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां दूसरी पार्टियां अभी समीक्षा बैठके कर रही हैं. वहीं, देश की राजनीति में दखल रखने वाली एक बेहद अहम नेशनल पार्टी ने अपने पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. पार्टी ने कैमूर जिले के तीन विधानसभा और सासाराम की एक सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.
भभुआ से लल्लू तो मोहनिया से दिवाना होंगे प्रत्याशी
अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने वाली ये पार्टी कोई और नहीं बल्कि बहुजन समाज पार्टी यानी की बीएसपी है. पार्टी ने साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भभुआ से लल्लू पटेल, मोहनियां (सु) से ओम प्रकाश दीवाना, रामगढ़ से सतीश यादव ऊर्फ पिन्टू यादव और करगहर से पार्टी ने पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के बेटे उदय प्रताप सिंह को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. सीटों को उम्मीदवार घोषित किया है. जो पूर्व आरजेडी विधायक अंबिका यादव के बेटे हैं. बता दें कि बीएसपी बिहार चुनाव अकेले दम पर लड़ रही है. बीएसपी चीफ मायावती पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी हैं कि उनकी पार्टी बिहार में किसी से गठबंधन नहीं करेगी और सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कैमूर में दिखता है बसपा का प्रभाव
यूं तो बिहार की राजनीति में असली लड़ाई भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाईटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच में होती है. लेकिन कैमूर में बसपा का अच्छा खासा प्रभाव है. 2020 के चुनाव में पार्टी ने कैमूर की चैनपुर विधानसभा सीट जीती थी. इसके साथ ही वह रामगढ़ में दूसरे नंबर पर रही थी. बीते साल उपचुनाव में भी बसपा के प्रत्याशी थे. महज 1362 वोटों के अंतर से सतीश यादव बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह से हार गए थे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव की कमान मिलते ही पटना पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान, गृह मंत्री की बैठक में होंगे शामिल

