Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा पर आरोप लगा है कि उन्होंने इसी साल दिल्ली और बिहार दोनों जगह जाकर वोट डाला है. यह मामला तब खुला जब गुरुवार 6 नवंबर 2025 को राकेश कुमार सिन्हा ने बेगूसराय के अपने गांव मनसेरपुर में वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी.
विपक्षी दलों ने लगाया आरोप
जैसे ही पूर्व सांसद राकेश सिन्हा ने बिहार में वोट डालने की तस्वीर डाली, लोगों ने उनकी पुरानी पोस्ट देखी. पुरानी पोस्ट में साफ दिखा कि वह इसी साल की शुरुआत में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान द्वारका सीट पर भी मतदान कर चुके थे. एक ही साल में दो राज्यों के चुनाव में वोट देने की बात सामने आते ही, विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस ने BJP पर हमला कर दिया.
AAP ने भी लगाया गंभीर आरोप
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राकेश सिन्हा दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में पढ़ाते हैं, इसलिए उनका मुख्य पता दिल्ली का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े होने के बावजूद, वह खुलेआम नियमों को तोड़ रहे हैं. कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने सीधे सवाल किया कि किस योजना के तहत एक ही व्यक्ति दो जगह वोट डाल रहा है और चुनाव आयोग इस पर चुप क्यों है
भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर दी सफाई
विपक्षी दलों ने जब भाजपा नेता राकेश सिन्हा पर आरोप लगाया तो उन्होंने इसकी सफाई सोशल मीडिया एक्स पर दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘राजनीति इतनी हल्की हो सकती है इसका अंदाजा मुझे नहीं था ।संविधान में आस्था रखने वालों पर सवाल करने वाले पर सवाल करने वालों को सौ बार सोच लेना चाहिए ।मेरा नाम दिल्ली के मतदाता सूची में था। बिहार की राजनीति में सक्रियता के कारण मैंने अपना नाम गाँव मनसेर पुर (बेगूसराय) करा लिया। क्या इस आरोप के लिए मैं मानहानि करूँ ?’
Also Read: ‘जंगलराज की पाठशाला में A मतलब अपहरण और फ मतलब फिरौती’, भागलपुर में खूब गरजे PM मोदी

