Bihar RJD Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग अंतिम रूप दे दिया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार 46 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय माने जा रहे हैं. इनमें कई वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री और संगठन से जुड़े पुराने कार्यकर्ता शामिल हैं.
कई युवा चेहरे पर लगा सकती है दांव लगा सकती है पार्टी
पार्टी कई युवा नेताओं और नए चेहरों को टिकट देने पर विचार कर रही है. कुछ सीटों पर पुराने नेता के रिश्तेदार को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है. सीट बंटवारे के एलान के बाद राजद अपने प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा कर सकती है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
RJD की सूची में ये नाम हो सकते हैं शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजद ने 46 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं. इनमें राघोपुर से तेजस्वी यादव, बख्तियारपुर से अनिरुद्ध यादव, मसौढ़ी से रेखा पासवान, परवत्ता से डॉ. संजीव कुमार, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, समस्तीपुर से अख्तरुल इस्लाम शाहीन और महुआ से मुकेश रौशन के नाम शामिल हैं. धोरैया से भूदेव चौधरी, मुंगेर से अविनाश कुमार विद्यार्थी, महिषी से गौतम कृष्णा, झाझा से राजेंद्र प्रसाद, और शेखपुरा से विजय कुमार के नाम भी सूची में शामिल हैं.
संदेश से किरण देवी या उनके बेटे दीपू सिंह, कलगांव से रजनीश यादव, शाहपुर से राहुल तिवारी, नोखा से अनीता देवी, डेहरी ऑन सोन से फतेह बहादुर कुशवाहा, ओबरा से ऋषि कुमार, रफीगंज से मो. निहालुद्दीन, और मधेपुरा से चंद्रशेखर यादव के नामों पर मुहर लगने की संभावना है. जोकीहाट से शाहनवाज आलम, लौकहा से भरत भूषण मंडल, बहादुरगंज से मुजाहिद आलम और हिलसा से शक्ति यादव को मौका मिल सकता है.
इसके अलावा, सिवान से अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर से ओसामा सहाब, कांटी से इसराइल मंसूरी, दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव, बोधगया से कुमार सर्वजीत, इमामगंज से उदय नारायण चौधरी या उनके बेटे, हायाघाट से भोला यादव, परसा से छोटे लाल राय और गरखा से सुरेंद्र राम को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है. मढ़ौरा से संगीता, सोनपुर से रामानुज और अमनौर से सुनील राय के नाम भी चर्चा में हैं.
इसे भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी के रहते कांग्रेस का सम्मान कोई छीन नहीं सकता’, पप्पू यादव ने RJD को दी सीधी चुनौती

