RJD Leader Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: पटना में एक जमीन कारोबारी की सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक राजकुमार राय उर्फ आला राय को बुधवार रात करीब 9:40 बजे बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर 6 गोलियां मारी. घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो शूटर गली से निकलकर सड़क की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने टोपी पहन रखी थी और चेहरे पर रुमाल बांध रखा था. भागने के दौरान पीछे वाला शूटर खुद को कैमरे से बचाने की कोशिश करता दिखाई दिया.
RJD से जुड़े थे राजकुमार
राजकुमार पहले राजद से जुड़े थे, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. शुरुआती जांच में जमीन विवाद को हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है.
सम्राट चौधरी ने क्या कहा ?
इस घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि राघोपुर में हुई इस हत्या से किसे लाभ हुआ, यह जनता जानती है. चौधरी ने लालू यादव के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा हत्यारों और अपराधियों को संरक्षण दिया.
डिप्टी सीएम ने दिया जांच का आश्वासन
डिप्टी सीएम ने भरोसा दिलाया कि राघोपुर से जुड़े किसी भी मामले की पूरी जांच होगी और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अपराधियों को पकड़ने का काम उनकी सरकार कर रही है और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को नीतीश कुमार की सरकार पकड़ रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लालू यादव की सरकार नहीं है और राघोपुर से जुड़े मामले की जांच अंत तक पहुंचेगी.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा ?
वहीं, विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ती अपराध घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब कोई अपराध की घटना न हो. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार के मामलों में जिम्मेदार ठहराते हुए “भिष्म पितामह” कहा और आरोप लगाया कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके सरकार जनता की मेहनत की कमाई लूट रही है. यादव ने चेतावनी दी कि जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी.
तनावपूर्ण है विधानसभा का माहौल
राजकुमार राय की हत्या ने बिहार की राजनीति और कानून-व्यवस्था पर नया सवाल खड़ा कर दिया है. पुलिस और प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रहे हैं. इस घटना ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल को भी तनावपूर्ण बना दिया है.

