Bihar Politics: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर कानूनी विवादों में घिर गए हैं. इस बार मामला राजधानी दिल्ली का है, जहां दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत दर्ज कराने वाले भाजपा के दक्षिणी दिल्ली उपाध्यक्ष के.एस. दुग्गल का आरोप है कि तेजस्वी यादव के कहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला गया, जिससे आम लोगों की भावनाएं आहत हुईं.
AAP का हमला, कहा- तानाशाही का नंगा नाच
तेजस्वी पर हुई कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ये तानाशाही ही तो है. दिल्ली में जहां डॉक्टर को भाजपा विधायक ने पीटा, वहां एफआईआर नहीं हुई. घोषित तड़ीपार ने पार्षद पर हमला किया, वहां एफआईआर नहीं हुई. लेकिन बिहार के नेता तेजस्वी यादव पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर कर दी. ये आखिर मजाक नहीं तो क्या है?
हमलों पर चुप्पी, विपक्ष पर कार्रवाई?
आप ने लगातार आरोप लगाया है कि दिल्ली में डॉक्टर और पार्षद पर हमलों की शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं दूसरी ओर, विपक्षी नेताओं के खिलाफ तेज़ी से एफआईआर दर्ज की जा रही है. आप नेताओं का कहना है कि यह कानून का दुरुपयोग और तानाशाही रवैया है.
पहले भी दर्ज हो चुके हैं केस
तेजस्वी यादव पर यह पहली एफआईआर नहीं है. इससे पहले उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी इसी तरह के मामलों में उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं. अब दिल्ली में मामला दर्ज होने के बाद यह विवाद और गहराता नजर आ रहा है.

