16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: राधाचरण 25 तो महेश 95 मतों से जीते, 50 हजार से अधिक मतों से जीतनेवालों में 3 महिला उम्मीदवार

Bihar News: इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले सभी प्रमुख प्रत्याशी एनडीए खेमे से रहे. विपक्षी दल का कोई भी उम्मीदवार 50 हजार या उससे अधिक मतों के अंतर से जीत नहीं सका. तीन महिला उम्मीदवारों ने 50 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है.

Bihar News: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कई सीटों पर बेहद रोमांचक और करीबी मुकाबले देखने को मिले. इस बार 31 उम्मीदवार ऐसे रहे जो पांच हजार से कम मतों के मामूली अंतर से विजयी हुए. इनमें तीन सीटें तो ऐसी थीं जहां जीत का अंतर सौ मतों से भी कम रहा. भोजपुर की संदेश सीट पर जदयू के राधाचरण सेठ मात्र 27 वोट से जीते, जबकि अगिआंव में भाजपा के महेश पासवान 95 मतों से जीत पाये. रामगढ़ में बसपा के सतीश सिंह यादव ने भाजपा के वर्तमान विधायक को 30 वोट से हराया. ये नतीजे बताते हैं कि कई क्षेत्रों में मुकाबला आखिरी दौर तक सांसे रोक देने वाला रहा.

50 हजार से अधिक मतों से जीतनेवाले प्रत्याशी

इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले सभी प्रमुख प्रत्याशी एनडीए खेमे से रहे. विपक्षी दल का कोई भी उम्मीदवार 50 हजार या उससे अधिक मतों के अंतर से जीत नहीं सका. सबसे बड़ी जीत रूपौली विधानसभा सीट से जदयू के कलाधर मंडल काे 73,572 मतों के अंतर से मिली है. दूसरे स्थान पर दीघा से भाजपा के संजीव चौरसिया ने 59,079 मतों से जीत दर्ज की. एनडीए की तीसरी सबसे बड़ी जीत सुगौली से लोजपा (आर) के राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता को मिली, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 58,191 मतों से हराया.

50 हजार से अधिक मतों से जीतनेवालों में तीन महिला

गोपालपुर विधानसभा से जदयू के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने 58,135 मतों से जीत हासिल की. औराई से भाजपा की रमा निषाद ने 57,206 मतों से, आलमनगर में जदयू के नरेंद्र नारायण यादव ने 55,465 मतों से, धमदाहा से जदयू की लेसी सिंह ने 55,159 मतों से, झंझारपुर में भाजपा के नीतीश मिश्रा ने 54,849 मतों से व जमुई से भाजपा की श्रेयसी सिंह भी 54,498 मतों से जीतकर रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Also Read: Bihar News: नीतीश सरकार की नयी कैबिनेट पर मंथन शुरू, हरि नारायण होंगे प्रोटेम स्पीकर

Also Read: Bihar News: बिहार में 29 महिला बनी विधायक, लेशी ने पूर्व सांसद, तो मैथिली ने पिता की उम्र के विनोद मिश्र को दी पटखनी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel