ePaper

Bihar News: बिहार में 29 महिला बनी विधायक, लेशी ने पूर्व सांसद, तो मैथिली ने पिता की उम्र के विनोद मिश्र को दी पटखनी

16 Nov, 2025 9:27 am
विज्ञापन
Bihar News: बिहार में 29 महिला बनी विधायक, लेशी ने पूर्व सांसद, तो मैथिली ने पिता की उम्र के विनोद मिश्र को दी पटखनी

Bihar News: बिहार चुनाव में मिली रिजल्ट कई मायने बतलाती है. महिला वोटरों के उत्साह और उनकी ताकत ने बिहार में चुनाव के रिजल्ट में जबरदस्त बदलाव लाया है. दो तिहाई बहुमत से अधिक वोट एनडीए को मिला है.

विज्ञापन

Bihar News: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार 29 महिलाएं विजयी होकर सदन में पहुंची हैं. कई ने दिग्गज नेताओं को हराकर चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है. जदयू की मंत्री लेशी सिंह ने राजद उम्मीदवार और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को 55 हजार से अधिक मतों से हराया. भाजपा की सबसे कम उम्र वाली विधायक मैथिली ठाकुर ने राजद के वरिष्ठ नेता विनोद मिश्र को मात दी.

जदयू और भाजपा से 10-10 महिला बनी विधायक

चुनाव जीतनेवाली 29 महिला विधायकों में से 26 एनडीए और 3 महागठबंधन (राजद) की हैं. एनडीए ने इस चुनाव में 35 महिलाओं को टिकट दिया था, भाजपा व जदयू ने 13-13, लोजपा-रा ने 6, हम ने 2 और रालोमो ने 1 महिला को. हालांकि लोजपा-रा प्रत्याशी सीमा सिंह का पर्चा रद्द होने के बाद एनडीए की 34 महिलाएं ही मैदान में रहीं. इनमें से भाजपा की 10, जदयू की 10, लोजपा-रा की 3, हम की 2 और रालोमो की 1 प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.

राजद से भी महिला उम्मीदवार ने दर्ज की जीत

जदयू की कोमल सिंह ने गायघाट में राजद उम्मीदवार को हराया, जबकि लोजपा-आर की संगीता देवी बलरामपुर सीट से जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचीं. गया के बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी ने सांसद सुरेंद्र यादव के पुत्र को लगातार दूसरी बार पराजित किया. भाजपा की श्रेयसी सिंह, जदयू की अश्वमेध देवी और राजद की करिश्मा राय ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी.

रमा निषाद को मिली सबसे बड़ी जीत

सबसे बड़ी जीत औराई सीट पर भाजपा की रमा निषाद को मिली, जिन्होंने वीआइपी उम्मीदवार बोगेंद्र सहनी को 57 हजार से अधिक वोटों से हराया. जमुई से भाजपा की श्रेयसी सिंह ने राजद के शमशाद आलम को 54 हजार से अधिक वोटों से मात दी. जदयू की ओर से सबसे बड़ी जीत धमदाहा की लेशी सिंह ने दर्ज की, जिन्होंने राजद में आए पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को 55 हजार से अधिक वोटों से हराया.

गोविंदपुर, वारिसलीगंज व नवादा हुईं विजयी

नवादा जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटरों की भूमिका सबसे अहम रही है. नवादा के लिए सबसे अधिक खूबसूरती यह भी रही कि यहां से तीन विधायक महिला ही निर्वाचित हुई है. पांच विधानसभा क्षेत्र में से नवादा में चार विधानसभा क्षेत्र में महिला प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रही.गोविंदपुर, वारिसलीगंज और नवादा विधानसभा में महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

महिलाओं ने दी कड़ी टक्कर

गोविंदपुर, रजौली, वारिसलीगंज और हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने कड़ी टक्कर देते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी के साथ चुनौती ली. गोविंदपुर विधानसभा में राजद की पूर्णिमा यादव, रजौली विधानसभा में राजद की पिंकी भारती, वारिसलीगंज विधानसभा में भाजपा के अरुणा देवी व हिसुआ विधानसभा में कांग्रेस की नीतू सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को काफी कड़ी टक्कर दी है.

दूसरे नंबर पर रहीं ये उम्मीदवार

दूसरे नंबर पर रहने वाली भी इन महिला प्रत्याशियों के ले गए वोट की चर्चा सभी और हो रही है. खासकर रजौली में पिंकी भारती की टक्कर सबसे शानदार. कई राउंड में वह आगे हुई तो कुछ राउंड में पीछे रहने के बाद अंत में महज 3953 वोटो से पराजित हुई. रजौली के विमल राजवंशी ने 90272 वोट लाइव जबकि पिंकी भारती 86319 वोट प्राप्त किए थे. नारी शक्ति चुनावी मैदान में भी दमखम दिखाई वहीं वोट देने में भी वह सबसे आगे रही.

Also Read: Bihar News: कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, जानें क्या है नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया

Also Read: Bihar News: नीतीश सरकार की नयी कैबिनेट पर मंथन शुरू, हरि नारायण होंगे प्रोटेम स्पीकर

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें