मुख्य बातें
Bihar News: पटना. विधानसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद अब प्रदेश में नयी सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार को जदयू के कोर नेताओं की बैठक हुई. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी से नयी सरकार के स्वरूप पर चर्चा की. नयी सरकार के कैबिनेट को लेकर जदयू नेताओं ने विचार विमर्श किया. इसमें एनडीए के घट दल से मंत्री बनाए जाने का फॉर्मूला तय किया गया है. इस फार्मूले के तहत मंत्री पद 6-1 पर लागू किया जाएगा. यानी कि 6 विधायक पर एक मंत्री सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. कैबिनेट के इस फार्मूले पर आगे बात करने के लिए देर शाम केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा दिल्ली रवाना हुए.
दिल्ली में बिहार को लेकर मंथन
शनिवार की देर शाम भाजपा के शीर्ष नेताओं से उनकी मुलाकात हुई. रविवार को भी नयी एनडीए सरकार के स्वरूप पर विमर्श होने की बात कही जा रही है. इससे पूर्व चुनाव परिणाम आने के बाद दिल्ली में बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावड़े ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्री के आवास पर तीनों के बीच लंबी बैठक हुई. इसमें सरकार के गठन को लेकर विमर्श किया. जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर से पहले हो सकता है. समारोह में प्रधानमंत्री की मौजूदगी रहेगी.
घटक दलों को कैबिनेट में मिल सकती है एक एक सीट
नीतीश कुमार अपनी अगली सरकार के कैबिनेट में 6 विधायक पर एक मंत्री होंगे. नीतीश कुमार शपथ ग्रहण के दिन ही छोटे घटक दलों को कैबिनेट में जगह दे सकते हैं. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के साथ सभी घटक दलों के नेता शपथ लेंगे. चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की पार्टी से एक एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलायी जा सकती है. जदयू और भाजपा कोटे से 15 या 16 मंत्री हो सकते हैं. कितने विधायक नीतीश कुमार के साथ शपथ लेंगे, यह अगले 24 से 36 घंटे में तय होने की बात कही जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि नीतीश कुमार इस बार 30 सदस्यीय कैबिनेट के साथ सरकार बनायेंगे.
मंत्रिमंडल का संभावित नया स्वरूप
बीजेपी से 15
जदयू से 15+1
एलजेपी से 2
उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम-1
मांझी की हम से भी 1 मंत्री
हरि नारायण सिंह होंगे प्रोटेम स्पीकर
सदन की कार्यवाही प्रोटेम स्पीकर के चयन से होगी. 10वीं बार विधायक बने जदयू के हरिनारायण सिंह को प्रोटेम स्पीकर बनाये जायेंगे. प्रोटेम स्पीकर सभी नव निर्वाचित विधायकों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायेंगे. इसके बाद नये विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया होगी. विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद विश्वास मत हासिल करने की जरूरत नहीं होती. इसके बाद राज्यपाल का धन्यवाद ज्ञापन होगा.
Also Read: Bihar Election Result Date : सिंघम रिर्टन, एग्जिट पोल में मगध में राजद तो मिथिला में जदयू की स्थिति बेहतर
Also Read: Bihar News: कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, जानें क्या है नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया

