ePaper

Bihar Elections 2025: महागठबंधन में इस दिन तक हो जायेगा सीट शेयरिंग पर फैसला, मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान

11 Sep, 2025 3:10 pm
विज्ञापन
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में इस दिन तक हो जायेगा सीट शेयरिंग पर फैसला, मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान

बिहार महागठबंधन के नेता

Bihar Elections: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया ने बताया है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग NDA से पहले हो जायेगा. हमारे गठबंधन में सब ठीक चल रहा है और हम पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. बिहार की जनता का कल्याण हो इसी एजेंडा के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.

विज्ञापन

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर तक सीट शेयरिंग पर अंतिम सहमति बन जाएगी और यह ऐलान एनडीए के ऐलान से पहले हो जायेगा. मुकेश सहनी ने कहा कि सीटों के बंटवारे की रूपरेखा लगभग तय हो चुकी है.

सीएम और डिप्टी सीएम फेस पर क्या बोले

मुकेश सहनी कई मौकों पर दावा कर चुके हैं कि तेजस्वी यादव अगर सीएम बनते है और डिप्टी सीएम की कुर्सी पर वो खुद बैठेंगे. गुरुवार को मुकेश सहनी ने कहा, “जल्द ही सबके सामने साफ हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा और डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी किसे मिलेगी. सीट बंटवारे की घोषणा के बाद हमारी यात्रा की शुरुआत होगी और इसके बाद हम पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे.”

सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर दी बधाई

मुकेश सहनी ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, “उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं. हम उम्मीद करते हैं कि देश का मौजूदा माहौल लोगों की अंतरात्मा को जगाएगा और सही दिशा में निर्णय लेने के लिए प्रेरित करेगा.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार की जनता का भलाई करना ही महागठबंधन और VIP पार्टी का मकसद- मुकेश सहनी

राजद की ‘माई बहिन योजना’ को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए सहनी ने कहा, “हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. सरकार बनने के बाद सभी योजनाओं को पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ लागू किया जाएगा. यह हमारा कर्तव्य है.” उन्होंने कहा कि वीआईपी की यात्रा और चुनावी अभियान की शुरुआत सीट बंटवारे और रणनीति के फाइनल होने के बाद ही होगी.

सहनी ने कहा कि उनका असली मकसद बिहार की जनता की भलाई है और वे इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं चाहते. सभी सीटों की घोषणा के बाद उनका ध्यान प्रचार और जनता के बीच यात्रा पर होगा. उन्होंने भरोसा जताया कि इस पर जल्द ही अंतिम फैसला सामने आएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज और परिमार्जन प्लस पोर्टल पर हर आवेदन की एंट्री अनिवार्य, ऑफलाइन प्रक्रिया खत्म

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें