Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गयाजी में विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान विष्णु का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गया हम सभी का पवित्र स्थान है. गयाजी महातीर्थ है.
भगवान विष्णु से लिया आशीर्वाद
उन्होंने आगे कहा कियहां आकर हमने भगवान विष्णु से आशीर्वाद लिया. इस दिन हमने पूरे देश और बिहार के लिए मंगल कामना की है. बिहार पिछड़ा है. यहां लोगों को रोजगार मिले इसकी मैंने मंगल कामना की है.
चट्टान की तरह खड़ा है राहुल गांधी का आशीर्वाद
अजय राय ने आगे कहा कि कांग्रेस और राजद सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के साथ हमारे नेता राहुल गांधी जी का आशीर्वाद चट्टान की तरह खड़ा है. गयाजी के हमारे प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीत रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
निर्दलीय चुनाव जीत रहे हैं पप्पू यादव
उन्होंने आगे कहा कि पप्पू यादव जनता के बीच लोकप्रिय हैं. वह निर्दलीय चुनाव जीत रहे हैं. जनता उन्हें निर्दलीय चुनाव जीता रही है. यहां ऐसी सरकार चाहिए जो आम जनता के साथ खड़ी रहे और उसके साथ उसकी सेवा करे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस गांव में 20 साल बाद हुई वोटिंग, एसपी समेत बारूदी सुरंग में उड़ाए गए थे सात पुलिसकर्मी

