19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: ‘राहुल गांधी अगर राजनीति में सीरियस होते तो 57 साल में युवा नेता नहीं कहलाते, कांग्रेस की नैया उन्‍होंने ही डुबाई’

Bihar Elections 2025: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, अगर राहुल गांधी राजनीति को लेकर गंभीर होते तो उन्‍हें 57 साल में खुद को युवा नेता कहने की जरूरत नहीं पड़ती.

Bihar Elections 2025: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्‍होंने राहुल गांधी के नेतृत्‍व, राजनीतिक समझ और उनके युवा होने तक पर सवाल उठा डाला. दिलीप जायसवाल आज पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने यहां तक यह कह डाला कि आज कांग्रेस की जो स्थिति है वो राहुल गांधी की वजह से है और हम लोग राहुल गांधी को सीरियस नेता मानते ही नहीं हैं.

सीरियस नहीं राहुल गांधी – दिलीप जायसवाल

प्रदेश अध्‍यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है. उन्‍होंने कहा, बीजेपी राहुल गांधी को सीरियस ही नहीं लेती है. दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह भी कह डाला कि यदि वो राजनीति को लेकर गंभीर होते तो उन्‍हें 57 साल में खुद को युवा नेता कहने की जरूरत नहीं पड़ती.

राहुल गांधी ने डुबाई कांग्रेस की नैया

बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने अपने राजनीतिक बयान से बिहार की राजनीति को दीपावली के बाद एक बार फिर से गर्म कर दिया है. उन्‍होंने राहुल गांधी के नेतृत्‍व और राजनीतिक समझ पर सवाल उठाते हुए यहां तक कह डाला कि आज बिहार में कांग्रेस की जो स्थिति है वह राहुल गांधी की वजह से ही है और ‘कांग्रेस की नैया राहुल गांधी की वजह से ही डूबी है.’

‘समय पर सीरियस नहीं होते राहुल’

दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी के विदेश जाने पर भी उन्‍हें आड़े हाथ लिया और तीखा हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी राजनीति को लेकर समय पर सीरियस ही नहीं होते है. उन्‍होंने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी SIR को लेकर बिहार में घूम रहे थे. उन्‍होंने SIR को लेकर रोड़ शो किया, यात्राएं कीं और उसके बाद वो विदेश चले गए. इसलिए हम लोग राहुल गांधी को सी‍रियस नेता मानते ही नहीं हैं.

Also Read: Bihar Elections 2025: पप्पू यादव का सीएम नीतीश को खुला ऑफर, कहा- चुनाव के बाद भी है स्वागत, कांग्रेस ही उन्हें देगी सम्मान

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel