Table of Contents
Bihar Election 2025: वर्ष 1967 में मैं जनसंघ प्रत्याशी के रूप में दानापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा था. मेरे प्रचार में दीनदयाल उपाध्याय स्वयं दानापुर आये थे. उस दौरान मुझे उन्हें करीब से देखने और समझने का अवसर मिला. यात्रा के दौरान दीनदयाल जी ने कहा था कि हम सत्ता सुख के लिए राजनीति नहीं कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य राजनीति में मूल्यों की स्थापना, उसके क्षरण को रोकना और समाज को जागृत करना है.
डायरी में दिन भर की गतिविधियां अंकित करते थे
नियमित यात्राओं और व्यस्तताओं के बावजूद वे अपना कार्य स्वयं करते थे. उनके झोले में हमेशा एक डायरी रहती थी, जिसमें दिनभर की गतिविधियां और विचार अंकित करते थे. दानापुर प्रवास के दौरान उन्होंने मुझसे कहा था, चुनाव में जीत-हार होती रहती है, लेकिन यह कार्यकर्ता निर्माण और संगठन विस्तार का अवसर भी होता है. विवेक, धैर्य, क्षमा, शांति और समन्वय प्रवृत्ति, इन पांच दिव्य गुणों को अपने अभ्यास से व्यावहारिक जीवन में शामिल करो. संगठन का मूल मंत्र यही है.
Bihar Election: जब अटल जी खटिया पर लेट गये
गंगा प्रसाद ने अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक वाकया भी बताया. कहा-वह साल 1979 का रहा होगा. उस समय अटल बिहारी वाजपेयी केंद्र सरकार में कार्यवाहक विदेश मंत्री थे. केंद्र की जनता पार्टी की सरकार गिरने वाली थी और मध्यावधि चुनाव की घोषणा हो चुकी थी. इसी दौरान अटल पटना आये. उन्हें हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर जाना था. मैं उनका स्वागत करने पटना हवाई अड्डे पहुंचा था. जब वे विमान से उतरे और बाहर आये, तो मैंने उन्हें अपने घर चलने का आग्रह किया. लेकिन वे तैयार नहीं हुए. बोले-अभी नहीं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अटल जी के सीने में अचानक शुरू हुआ दर्द
तभी अचानक अटल जी के सीने में जलन और दर्द शुरू हुआ. आग्रह पर वे मेरे घर चलने को तैयार हो गये. आते ही खाट पर लेट गये. उनके साथ आये लोग उनकी पीठ दबा रहे थे, पर आराम नहीं मिला. तब डॉ सीपी ठाकुर को बुलवाया गया. उस समय डॉ ठाकुर पटना के प्रमुख चिकित्सकों में गिने जाते थे, वे सांसद नहीं बने थे.
डॉ ठाकुर ने अटलजी को दी 2 गोलियां
डॉ ठाकुर आये और अटल जी को दो गोलियां दीं. कुछ देर बाद उन्हें आराम मिला. इसके बाद वे दिल्ली लौट गये. चुनावों के दौरान अटल जी का पटना आना-जाना होता था. उन्हें घर का बना ताजा खाना बहुत पसंद था. जब भी आते, खाने की टेबल आंगन में लगायी जाती. सामने ही किचन होता था. मेरी पत्नी गर्म-गर्म खाना बनातीं और उन्हें परोसा जाता था.
इसे भी पढ़ें
मोतिहारी : अतीत के पन्नों में दफन हो गया केसरिया लोकसभा क्षेत्र
इलेक्शन कमीशन की कार्रवाई जारी, 100 करोड़ से अधिक नकदी, शराब और ड्रग्स जब्त, 953 गिरफ्तार

