Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने आज (शुक्रवार) अपना 69 पन्नों का घोषणा पत्र जारी किया है. घोषणा पत्र में कहा गया है कि मां जानकी की जन्मस्थली विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी सीतापुरम के रूप में विकास किया जाएगा.
विकसित बिहार का ब्लू प्रिंट है घोषणा पत्र
इस दिन पटना के एक होटल में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता ने मिलकर अपना ‘संकल्प पत्र 2025’ के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और सांसद उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य भी उपस्थित थे. पार्टी ने इस घोषणा पत्र को विकसित बिहार का ब्लू प्रिंट बताया है.
पांच साल में एक करोड़ नौकरी का वादा
संकल्प पत्र जारी करने के दौरान एनडीए की तरफ से अगले पांच साल में एक करोड़ नौकरी, रोजगार देने की बात कही गई है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सामूहिक तौर पर एनडीए का घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. 21वीं सदी में दुनिया में बिहार का क्या महत्व हो सकता है, इसे ही इस घोषणा पत्र के माध्यम से बताया गया है.
किस वर्ग का रखा गया ख्याल
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने युवा, महिला, गरीब, दलित, अतिपिछड़ों पर फोकस किया है. इसके बाद कहा कि हमलोगों ने एक करोड़ से अधिक नौकरी और रोजगार देने का संकल्प लिया है. दुनिया में बिहार के युवा की जहां जरूरत हो वे जा सकें इसके लिए सरकार काम कर रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लखपति दीदी बनाने पर फोकस
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एनडीए सरकार महिला रोजगार के लिए महिलाओं को दो लाख तक की सहायता राशि देगी. एनडीए सरकार एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम करेगी. इसके अलावा एनडीए के इस संकल्प पत्र में कई वादे किए गए हैं. बता दें कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है और इसका परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में प्रत्याशियों के लिए टाइट सिक्योरिटी, रात में साथ रहेंगे पीएसओ

