22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: पटना में लालू-तेजस्वी ने पूरे परिवार संग डाला वोट, खेसारी-मैथिली ने भी किया मतदान, देखिये तस्वीरें

Bihar Election 2025: पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरे परिवार के साथ वोट डाला. इसके साथ ही अन्य लोगों से वोट करने की अपील भी की. इनके अलावा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, मैथिली ठाकुर, ललन सिंह और अन्य नेताओं ने वोट डाला.

Bihar Election 2025: आज 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरे परिवार के साथ वोट डाला. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, राजश्री यादव और रोहिणी आचार्य ने वोट डाला.

Image 40
लालू फैमिली

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि वे अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में मतदान करें. रोजगार, शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए वोट करें. हम जीतने वाले हैं, बिहार जीतने वाली है. 14 नवंबर को नई सरकार बनेगी. राबड़ी देवी ने कहा, नरेंद्र मोदी जी कट्टा पर बयान देते हैं, लेकिन गोलियां तो उन्हीं की पार्टी के लोग चलाते हैं, अपहरण करते हैं और लोगों को मारते हैं. मोदी जी को ये सब याद नहीं है. यह भी कहा कि दोनों बेटों को आशीर्वाद है.

Image 41
लालू फैमिली

एकमा विधानसभा के रसूलपुर में भोजपुरी एक्टर और राजद के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने वोट किया. इस दौरान वोट देने के बाद उन्होंने अन्य लोगों से मतदान करने की अपील की. साथ ही कहा, पहले मतदान फिर जलपान.

Image 42
खेसारी लाल यादव ने डाला वोट

बीजेपी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने भी मतदान किया. लेकिन मतदान से पूर्व गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने दरभंगा के अलीनगर में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Bihar Election Voting 3 2
मैथिली ठाकुर ने किया वोट

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने मोकामा सीट को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मोकामा में कोई दिक्कत नहीं है और 14 नवंबर को चुनावी नतीजों के साथ सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.

Screenshot 2025 11 06 094541 1
ललन सिंह ने किया वोट

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने मतदान किया. सीवान के महाराजगंज विधानसभा के बलिया कर्णपुरा में बने मतदान केंद्र पर उन्होंने वोटिंग की. मंगल पांडेय को प्रथम मतदाता का प्रमाण मिला.

Whatsapp Image 2025 11 06 At 9.21.17 Am 1
मंगल पांडेय ने डाला वोट

महुआ विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.

Whatsapp Image 2025 11 06 At 8.50.35 Am
महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन ने अपने परिवार के साथ किया मतदान

Also Read: Bihar Election 2025: गिरिराज सिंह, विजय सिन्हा, रामनाथ ठाकुर के साथ इन नेताओं ने डाले वोट, देखिये तस्वीरें

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel