Bihar Election 2025: बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है. बंटवारे के बाद कुछ सहयोगी दल अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे के तुरंत बाद कहा था कि उन्होंने अपनी पार्टी के लिए 15 सीटों की मांग की थी, लेकिन उन्हें 6 सीटें दी गई हैं. इसके बावजूद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी तरह हैं और इस फैसले से संतुष्ट हैं.
कुछ देर बाद ही जता दी नाराजगी
जीतन राम मांझी के इस बयान के बाद लग रहा था कि एनडीए में सीट बंटवारा शांतिपूर्वक हो गया है. रविवार शाम को एनडीए के सभी बड़े नेताओं ने एक जैसा ट्विट किया था. सभी नेताओं ने लिखा था, NDA में बेहद सौहार्दपूर्ण तरीके से सीटों का बंटवारा हो गया है.
लेकिन, इसके बाद मंझी ने कहा कि 6 सीट देकर हमें कम आंका गया है. इसका खामियाजा NDA को भुगतना पड़ सकता है. मांझी के इस बयान ने NDA के भीतर के मतभेद को हवा दी. विपक्ष के नेता इस पर चुटकी लेने लगे. अब मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टी को जितनी सीट मिली है, वो उसी में संतुष्ट हैं.
पीएम पर पूरा भरोसा
मांझी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के समय भी उनकी पार्टी को दो लोकसभा और एक राज्यसभा सीट देने की बात हुई थी, लेकिन मिली सिर्फ एक. इसके बावजूद उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनी रही. उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है, क्योंकि उन्होंने गया और बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया है.
मांझी ने कहा कि वे और उनका समाज मेहनतकश और सादगी से जीने वाले लोग हैं, जो मिलता है, उसी में खुश रहते हैं. इसलिए पार्टी को मिली छह सीटों से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं और एनडीए के फैसले का सम्मान करते हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
किस दल के पास कितनी सीटों
बिहार चुनाव में भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. लोजपा (रा) को 29 सीटें, हम पार्टी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें मिली हैं. पहला चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के खाते में गई कौन-कौन सीट, देखिए नाम

