21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025 Exit Poll: बिहार में ऐतिहासिक वोटिंग, देखिए एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार

Bihar Election 2025 Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार की शाम 06 बजे समाप्त हो गया. इसके बाद, शाम 07:00 बजे, चुनाव विश्लेषक और कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल अनुमान जारी किया हैं.

Bihar Election 2025 Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान समाप्त हो गया. दूसरे चरण में मतदान 67% से अधिक हुआ है. वहीं पहले चरण में 65% से अधिक वोटिंग हुई थी. यह वोटिंग प्रतिशत ऐतिहासिक बताया जा रहा है. अब नतीजे 14 नवंबर दिन शुक्रवार को आएंगे. इससे पहले चुनाव विश्लेषक और मैट्रिज-IANS, पीपुल्स इनसाइट, चाणक्य, JVC Polls, टाइम्स नाउ, प्रजा पोल एनालिटिक्स, दैनिक भाष्कर और पोल डायरी जैसी पोलिंग एजेंसियां ने बिहार में किसकी सरकार बनेगी, एग्जिट पोल अनुमान जारी किया हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के Exit Poll में NDA को स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में लौटने की बात कही गई है. वहीं एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल 12 नवंबर को शाम 5:30 बजे जारी करेगा. एक्सिस माई इंडिया ने यह जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है.

Bihar Election 2025 Exit Poll: एग्जिट पोल में NDA को पूर्ण बहुमत

एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में NDA की सरकार बन रही है. Chanakya Strategies के एग्जिट पोल में NDA को 130 से 138 सीटे मिल रही है. महागठबंधन 100 से 108 पर जीत रही हैं. अन्य को 3 से 5 सीट मिल रही है. Poll Diary के अनुसार NDA 184 से 209 सीटें जीत रही है. महागठबंधन महज 32 से 49 सीट पर ही जीत रही है. MatriZe IANS के अनुसार NDA 147 से 167 सीट जीत रही है. महागठबंधन 70 से 90 सीट जीत रही है. वहीं अन्य दल सिर्फ 2 से 6 ही सीट जीत रहे है.

Bihar Election 2025 Exit Poll: 10 एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स

क्रम संख्यान्यूज चैनल/एजेंसीNDAमहागठबंधनअन्य
1मैट्रिज-IANS147-16770-900
2पीपुल पल्स133-15975-1012-13
3पीपुल्स इनसाइट133-14887-1023-8
4चाणक्य130-138100-1083-5
5पोलस्ट्रेट133-14887-1023-5
6JVCs Polls135-15088-1033-6
7पोल डायरी184-20932-491-5
8टाइम्स नाउ143955
9प्रजा पोल एनालिटिक्स186507
10दैनिक भाष्कर145-16073-915-10
इन एजेंसियों ने जारी किया एग्जिट पोल

महागठबंधन में 11 सीटों पर फ्रेंडली फाइट

1वैशाली विधानसभा सीटकांग्रेस बनाम आरजेडी
2बछवाड़ा सीटसीपीआई बनाम कांग्रेस
3राजापाकर सीटकांग्रेस बनाम सीपीआई
4बिहारशरीफ सीटकांग्रेस बनाम सीपीआई
5गौरा बौराम सीटआरजेडी बनाम वीआईपी
6चैनपुर विधानसभा सीटवीआईपी बनाम आरजेडी
7कहलगांव सीटकांग्रेस बनाम आरजेडी
8सुल्तानगंज सीटआरजेडी बनाम कांग्रेस
9सिकंदरा सीटआरजेडी बनाम कांग्रेस
10नरकटियागंज सीटआरजेडी बनाम कांग्रेस
11करगहर सीटसीपीआई बनाम कांग्रेस
इन विधानसभा सीटों पर फ्रेंडली फाइट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के हॉट सीट

क्रम संख्याहॉट सीटजिलापक्षविपक्षअन्य
1राघोपुरवैशालीसतीश यादव (BJP)तेजस्वी यादव (RJD)
2महुआवैशालीसंजय सिंह (LJP-R)मुकेश रोशन (RJD)तेज प्रताप यादव
3मोकामापटनाअनंत सिंह (JDU)सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी (RJD)
4हरनौतनालंदाहरिनारायण सिंह (JDU)अरुण कुमार बिंद (INC)
5नालंदानालंदाश्रवण कुमार (JDU)कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया (INC)
6दानापुरपटनारामकृपाल यादव (BJP)रीतलाल यादव (RJD)
7तारापुरमुंगेरसम्राट चौधरी (BJP)अरुण साह (RJD)
8लखीसरायलखीसरायविजय सिन्हा (BJP)अमरेश कुमार (कांग्रेस)
9परबत्ताखगड़ियाबाबूलाल शौर्य (LJP)डॉ. संजीव कुमार (RJD)
10बेगूसरायबेगूसरायकुंदन कुमार (BJP)अमिता भूषण (INC)
11रघुनाथपुरसिवानविकास कुमार सिंह (JDU)ओसामा सहाब (RJD)
12सिवान सदरसिवानमंगल पांडे (BJP)अवध बिहारी चौधरी (RJD)
13कटिहारकटिहारतारकिशोर प्रसाद (BJP)सौरभ अग्रवाल (VIP)
14भागलपुरभागलपुररोहित पांडेय (BJP)अजीत शर्मा (INC)
15इमामगंजगयादीपा कुमारी (HAM)ऋतु प्रिया (RJD)
16गया टाउनगयाप्रेम कुमार (BJP)अखौरी ओंकार नाथ (INC)
17जहानाबादजहानाबादचंद्रेश्वर चंद्रवंशी (JDU)राहुल शर्मा (RJD)
18सासारामरोहतासस्नेहलता (RLM)सत्येंद्र शाह (RJD)
19काराकाटरोहतासमहाबली सिंह (JDU)अरुण सिंह (CPI-ML)ज्योति सिंह (निर्दलीय)
20बेतियापश्चिम चंपारणरेणु देवी (BJP)वसी अहमद (कांग्रेस)
21चनपटियापश्चिमी चंपारणउमाकांत सिंह (BJP)अभिषेक रंजन (INC)मनीष कश्यप (JSP)
22जोकीहाटअररियामंजर आलम (JDU)शाहनवाज आलम (RJD)मुरशिद आलम (AIMIM)
23अलीनगरदरभंगामैथिली ठाकुर (BJP)विनोद मिश्रा (RJD)
बिहार विधानसभा चुनाव में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel