21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: पीएम मोदी की रैली में खूब गरजे सीएम नीतीश, लालू परिवार पर बोले- महिलाओं के लिए कभी काम नहीं किया

Bihar Election 2025: समस्तीपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खूब गरजे. इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 15 साल उन्हें मौका मिला लेकिन महिलाओं के लिये कोई काम नहीं किया. साथ ही सीएम नीतीश ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर पहुंचे. दुधपुरा में पीएम मोदी की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खूब गरजे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. जबकि लालू परिवार पर खूब तंज कसा. सीएम नीतीश ने कहा, 15 साल उन्हें मौका मिला लेकिन महिलाओं के लिये कोई काम नहीं किया. सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाया.

लालू परिवार पर कसा करारा तंज

अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश बोले, 2005 से पहले बिहार ऐसी हालत में था कि लोग परेशान थे. महिलाओं के लिये कोई काम नहीं किया. उसको यानी कि सीएम नीतीश ने लालू यादव को कहा कि उन्हें हटना पड़ा तो अपनी पत्नी को सीएम बनवाए. सीएम ने कहा, यही सब न धंधा करता है. ई सब अपने परिवार के लिए काम कर रहा है. पत्नी, बेटा, बेटी यही काम कर रहा है. लेकिन आप हम लोगों को देख लीजिए कोई भी परिवार के लिये काम नहीं करता.

पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

इस दौरान सीएम नीतीश ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. सीएम नीतीश ने कहा, बिहार के लिये पीएम मोदी बहुत काम कर रहे हैं. ऐसे में अब जान लीजिए कि बिहार आगे बढ़ेगा. कर्पूरी ठाकुर इसी गांव के रहने वाले हैं और ये बहुत खुशी की बात है. 2005 के बाद जब एनडीए सरकार में आई है, तब से ही विकास हो रहा है. लगभग 21 लाख महिलाओं को पैसे मिले हैं.

एनडीए प्रत्याशियों के लिये मांगा समर्थन

सीएम नीतीश ने अपने भाषण के दौरान एनडीए प्रत्याशियों के लिये लोगों से समर्थन भी मांगा. दरअसल, सीएम नीतीश ने कहा, हमलोग साथ रहेंगे. इधर-उधर वोट मत दीजिएगा. हमें ही वोट दीजिएगा. मालूम हो, समस्तीपुर के बाद बेगूसराय जिले में भी पीएम मोदी की रैली आज ही होने वाली है.

Also Read: PM Modi Bihar Visit: कर्पूरी ग्राम में जननायक को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कर्पूरी ठाकुर के परिवारवालों से की मुलाकात

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel