Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई बाहुबली नेताओं के परिवार से उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. उन्हीं में से एक हैं शिवानी शुक्ला, जो बिहार की लालगंज विधानसभा सीट से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं. शिवानी शुक्ला बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं. उनके चुनावी मैदान में उतरते ही उनकी जमकर चर्चा हो रही.
बीजेपी के प्रत्याशी से सीधा मुकाबला
शिवानी शुक्ला ने 17 अक्टूबर को नामांकन किया. उन्होंने खुद ही राबड़ी आवास जाकर अपना टिकट लिया था और उसके बाद पहले फेज के नामांकन के दौरान पर्चा भरा था. इस सीट पर उनका मुख्य रूप से सीधा मुकाबला बीजेपी के निवर्तमान विधायक संजय सिंह से होने वाला है. ऐसे में यह सीट कहीं ना कहीं हॉट सीट बन गई है.
लंदन से ली एलएलएम की डिग्री
शिवानी शुक्ला की बात करें तो, वे लालगंज थाना इलाके के खानजाहा चक गांव की है. उन्होंने अपनी शुरुआत की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम से की. इसके बाद उन्होंने बीए एलएलबी की डिग्री बेंगलुरु की एलायंस यूनिवर्सिटी से की. इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिये लंदन गईं. लंदन में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एलएलएम की डिग्री ली.
21 लाख रुपये की चल संपत्ति
नामांकन के दौरान शिवानी शुक्ला की तरफ से हलफनामे में संपत्ति की जानकारी दी गई. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास लगभग 21 लाख रुपये की चल संपत्ति है. शिवानी के एसबीआई अकाउंट में 1,73,693 रुपये, एचडीएफसी बैंक में 27,178 रुपये, बैंक ऑफ इंडिया में 15,000 और इसके अलावा 1,91,693 रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट भी है.
चुनावी मैदान में उतरने की असल वजह
हलफनामे में यह भी बताया कि विदेश में पढ़ाई के लिये उन्होंने करीब 36 लाख का एजुकेशन लोन लिया था. शिवानी शुक्ला के पति वरुण तिवारी हैं जिनके पास 48,900 रुपये नकद है. हालांकि, शिवानी शुक्ला के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है. शिवानी शुक्ला ने चुनावी मैदान में उतरने की असल वजह यह बताई है कि उन्हें अपने पिता मुन्ना शुक्ला को जेल से निकलवाना है. साथ ही अगर वे जीतती हैं तो बिहार में विकास और शिक्षा की राजनीति लेकर आयेंगी. ऐसे में देखना होगा कि बाहुबली की बेटी शिवानी शुक्ला को जनता कितना सपोर्ट करती है.

