Bihar Election 2025 : बिहार में 29 अक्टूबर के बाद ताबड़तोड़ दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है. अभी छठ महापर्व को लेकर कहीं ना कहीं राजनीतिक हलचलें थोड़ी धीमी पड़ गई है. हालांकि, चुनावी प्रचार राजनीतिक दलों की तरफ से पर्व के बीच भी जारी है. लेकिन इसका उतना असर नहीं देखा जा रहा. ऐसे में 28 अक्टूबर को छठ पूजा की समाप्ति हो जायेगी. जिसके बाद एक बार फिर सियासी पारा चढ़ेगा.
30 अक्टूबर को बिहार आयेंगे पीएम मोदी
29 अक्टूबर के बाद चुनावी शोर तेज होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. एनडीए हो या फिर महागठबंधन दोनों गठबंधनों के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी बिहार में देखने के लिये मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो 30 अक्टूबर को ही बिहार आने वाले हैं. जिसकी तैयारियों पार्टी की तरफ से जोर-शोर से की जा रही है. इसके बाद नवंबर महीने में भी पीएम मोदी का बिहार दौरा होगा.
खरगे-राहुल-प्रियंका का भी होगा बिहार दौरा
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का भी बिहार दौरा होगा. इनकी ताबड़तोड़ जनसभाएं होने वाली है. इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तो लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं और महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिये समर्थन मांग रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जनता के बीच सभाएं करते हुए दिखेंगे. साथ ही जनसुराज की तरफ से कल यानी कि 28 अक्टूबर से चुनावी प्रचार-प्रसार शुरू किया जायेगा.
चुनावी प्रचार के लिये काफी कम समय
मालूम हो, 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इसके लिये 4 नवंबर की शाम से ही चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा. चुनावी प्रचार को शोर नहीं सुनाई देगा. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जिसके लिये प्रचार-प्रसार 9 नवंबर को बंद हो जायेगा. ऐसे में देखा जा सकता है कि राजनीतिक नेताओं के पास जनसभाएं करने और लोगों से वोट के लिये समर्थन मांगने को लेकर ज्यादा समय नहीं बच गया है. ऐसी स्थिति में छठ के तुरंत बाद ही राजनीतिक हलचलें तेज होने वाली है.
Also Read: Bihar Election 2025 : एनडीए या महागठबंधन किसने महिलाओं पर ज्यादा जताया भरोसा? जानिये ये आंकड़े

