21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Congress Candidate: कांग्रेस ने 36 उम्मीदवारों का नाम किया फाइनल! पार्टी जल्द बांटेगी सिंबल

Bihar Congress Candidate: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के बीच कांग्रेस अपने उम्मीदवार तय करने में जुटी है. पार्टी पहले दो-तीन नामों पर विचार कर रही थी, लेकिन अब हर सीट पर सिर्फ एक उम्मीदवार को फाइनल किया जाएगा. दिल्ली में हुई ऑनलाइन बैठक में संभावित उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा की गई.

Bihar Congress Candidate: बिहार चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच कांग्रेस अपने चुनावी उम्मीदवारों को तय करने में जुटी है. पार्टी के नेता जिन विधानसभा क्षेत्रों में पहले दो-तीन उम्मीदवारों पर विचार कर रही थी, वहां अब सिर्फ एक ही उम्मीदवार को फाइनल कर रही है.

किस मुद्दों पर हुई चर्चा

शुक्रवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने दिल्ली में ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. बैठक में उन सीटों पर भी बात हुई जहां पिछली बार कांग्रेस के उम्मीदवार जीत चुके हैं.

इस बैठक में पटना से पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम शामिल हुए. विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान और कुछ अन्य नेता भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और रात 8 बजे तक चली.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किन मानकों पर लिया गया फैसला

जिन क्षेत्रों में पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है वहां से मिले सभी आवेदन का दोबारा जांच किया गया. नेताओं ने सभी उम्मीदवार के काम, किये गए विकास के काम और लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए नामों पर विचार किया. इस प्रक्रिया के बाद करीब 36 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. इन्हें पार्टी का चुनाव चिन्ह मिलने की संभावना है.

बक्सर, महाराजगंज, राजापाकड़, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में पार्टी नए नाम देने के बजाय पुराने विधायकों को ही मौका देने विचार कर रही है. महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अगले कुछ घंटों में हो सकता है. पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम जल्दी ही घोषणा होगी. दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम 15 अक्टूबर के बाद जारी होने की संभावना है.

कांग्रेस इस बार हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार खड़ा करना चाहती है. पार्टी के नेता चाह रहे हैं कि चुनाव में हर जगह योग्य और लोकप्रिय उम्मीदवार चुनाव लड़ें और महागठबंधन के अंदर भी पार्टी की स्थिति मजबूत बनी रहे. क्योंकि पिछले चुनाव में पार्टी का स्ट्राइक रेट बेहद खराब रहा था. 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और सिर्फ 19 उम्मीदवार ही जीत सके थे.

इसे भी पढ़ें: सीट बंटवारे से पहले चिराग करेंगे सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड की हाई लेवल मीटिंग, जानिए क्या होने वाला है खास

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel