16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जंगलराज वाली टोली का रिपोर्ट कार्ड जीरो…’, PM मोदी बोले- आपकी भीड़ ही चुनाव का नतीजा बता रही है

Bihar Election 2025: अररिया की विशाल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भीड़ का उत्साह ही चुनावी नतीजों का संकेत है. उन्होंने जंगलराज के 15 साल को विफल बताते हुए NDA सरकार के विकास मॉडल पर जनता से दोबारा भरोसा करने की अपील की.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले फेज की वोटिंग जारी है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए अररिया के फारबिसगंज पहुंचे. पीएम ने अपनी जनसभा की शुरुआत मैथिली भाषा में करते हुए कहा, “मैं यहां नेता बनकर नहीं, आपके परिवार का सदस्य बनकर आया हूं.” उनके इस संबोधन पर भीड़ में जोरदार उत्साह देखने को मिला.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बिहार में पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर वोटरों की शानदार तस्वीरें आ रही हैं. बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. आज पूरे बिहार से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार एनडीए सरकार.

पीएम बोले- डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास में तेजी आई

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि RJD के नेता बिहार की पूरी एक पीढ़ी का भविष्य खा गए. 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास में तेजी आई. पटना में IIT, बोधगया में IIM , पटना में AIIMS खोला गया. दरभंगा AIIMS का काम अभी चल रहा है. भागलपुर में भी IIT है. बिहार में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 4 सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है. NDA सरकार में गंगा पर 4 बड़े पुल बनाए हैं.

पीएम ने महिलाओं से पूछा सवाल

उन्होंने महिलाओं से कहा कि मेरे मन में एक सवाल है. आपलोग सुबह-सुबह इतनी बड़ी संख्या में आई हैं. घरवालों को आज खाना मिलेगा क्या. या तो आपने आज सुबह 4 बजे उठकर खाना बनाया होगा.

मोदी बोले- पंडाल के बाहर तक लोग हैं

पीएम बोले आपका ऐसा प्यार और सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता होगा. इतना बड़ा पंडाल बनाया है. मैं हैरान हूं. कोई इतना बड़ा पंडाल कैसे बना सकता है. मैं हेलिकॉप्टर से देख रहा था तो मुझे बहुत सारे लोग पैदल आते दिख रहे थे. पंडाल के बाहर तक लोग हैं. ये दृश्य अपने आप में चुनाव का नतीजा क्या होगा ये डंके की चोट पर साफ कर देता है.

कट्टा-क्रूरता आरजेडी की पहचान- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने फारबिसगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है. RJD और कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकते हैं.’ ‘इन लोगों ने बिहार पर कई सालों तक राज किया. इन लोगों ने आपके साथ सिर्फ विश्वासघात किया है. जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है.’

मोदी बोले- जहां RJD और कांग्रेस का कुशासन वहां विकास का नामो-निशान नहीं

‘जहां कटुता बढ़ाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है. जहां RJD और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है. जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता, ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते.’

Also Read: Bihar Election 2025: पटना में लालू परिवार ने किया मतदान, मुजफ्फरपुर में तीन बूथों पर चुनाव का बहिष्कार

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel