Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट बंटवारे को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी और घटक दलों की असहमति के बीच बीजेपी ने अपने हिस्से की एक सीट हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख जीतन राम मांझी को देने का संकेत दिया है. हालांकि फिर भी बात नहीं बनी तो बीजेपी दोहरे अंक में भी आ सकती है. यानि 99 का चक्कर लग सकता है.
NDA में बनेगा सीटों का नया समीकरण!
अगर ऐसा होता है, तो एनडीए में सीटों का नया समीकरण इस तरह बन सकता है. जेडीयू 101, बीजेपी 99-100, लोजपा (रामविलास) 28, हम 7-8 और रालोसेपा 7-8 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इस बदलाव के साथ ही बीजेपी एक सीट पीछे हो जाएगी और जेडीयू गठबंधन में ‘बड़ी पार्टी’ की भूमिका में आ जाएगी.
जीतन राम मांझी और कुशवाहा हैं नाराज
सूत्र बताते हैं कि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा दोनों ही अपने लिए 6-6 सीटें तय होने से नाराज हैं. वे लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. मांझी चाहते हैं कि उन्हें कम से कम 7 सीटों पर लड़ने का अवसर मिले, वहीं रालोसेपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी एक अतिरिक्त सीट की मांग पर अड़े हैं.
बीजेपी अपने हिस्से की एक सीट छोड़ने को तैयार
बीजेपी इस स्थिति को संतुलित करने के लिए अपने हिस्से की एक सीट छोड़ने को तैयार बताई जा रही है. यह कदम न केवल नीतीश कुमार के साथ संबंधों को सहज बनाए रखने के लिए है, बल्कि एनडीए में छोटे दलों की असंतुष्टि को भी दूर करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
नया फॉर्मूला लागू होता है तो क्या होगा?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर यह नया फॉर्मूला लागू होता है, तो बीजेपी फिर से बिहार विधानसभा चुनाव में ‘छोटे भाई’ की भूमिका निभाएगी. हालांकि, पार्टी के अंदर इस निर्णय को लेकर कुछ असंतोष भी है. इस चुनाव में बीजेपी की कोशिश थी की नीतीश की पार्टी जदयू की बराबरी कर लें. लेकिन, मांझी और कुशवाहा की नाराजगी इस कोशिश पर पानी फेर सेकता है

