16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: दूसरे फेज के नॉमिनेशन का आखिरी दिन, गोपालपुर से गोपाल मंडल तो कुटुंबा से राजेश राम भरेंगे पर्चा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन है. दीपावली के मौके पर ज्यादातर दलों के दावेदार पर्चा दाखिल कर रहे हैं. कई सीटों पर सियासी मुकाबला दिलचस्प हो गया है, जहां पुराने सहयोगी अब आमने-सामने हैं.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है. सोमवार यानी दीपावली के दिन राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों ने आखिरी दौर में अपनी ताकत झोंक दी है. राज्यभर में आज का दिन नामांकन का ‘सुपर मंडे’ बन गया है, क्योंकि अधिकांश प्रमुख प्रत्याशी आज ही अपने पर्चे दाखिल कर रहे हैं.

कुटुंबा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मैदान में, राजद प्रत्याशी भी करेंगे नामांकन

कुटुंबा विधानसभा सीट इस बार बेहद खास मानी जा रही है. यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार आज नामांकन करेंगे. वहीं, राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान भी अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करेंगे. इस सीट पर दोनों दलों के बीच समन्वय और तालमेल को लेकर काफी चर्चा है, क्योंकि दोनों महागठबंधन का हिस्सा हैं.

गोपालपुर में मंडल बनाम मंडल का दिलचस्प मुकाबला

गोपालपुर विधानसभा सीट पर इस बार सियासी जंग बेहद दिलचस्प हो गई है. पिछली बार जदयू के टिकट पर जीतने वाले गोपाल मंडल अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर रहे हैं. उनके खिलाफ इस बार जदयू ने बुलो मंडल को प्रत्याशी बनाया है. यानी, मुकाबला मंडल बनाम मंडल का हो गया है. स्थानीय राजनीति में यह टक्कर जातीय समीकरण और पुराने मतभेदों को और तीखा करने वाली मानी जा रही है.

ओबरा और औरंगाबाद से भी होंगे हाईप्रोफाइल नामांकन

ओबरा सीट से राजद प्रत्याशी ऋषि कुमार आज नामांकन करेंगे, जबकि औरंगाबाद सदर से आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता अतहर हुसैन मंटू पर्चा भरेंगे. मंटू का दावा है कि “इस बार जनता का मूड बदलाव का है.”

पूर्णिया में कई सीटों पर सियासी त्रिकोण, मुकाबला रोचक

पूर्णिया जिले की कई सीटें इस बार राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम साबित हो रही हैं.

  • अमौर विधानसभा से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्दुल जलील मस्तान नामांकन करेंगे.
  • बायसी सीट पर पूर्व विधायक हाजी अब्दुस शुबहान राजद टिकट पर मैदान में उतरेंगे.
  • कसबा विधानसभा से AIMIM प्रत्याशी शाहनवाज आलम, लोजपा के नितेश सिंह और कांग्रेस के मो. इरफान आलम आज पर्चा दाखिल करेंगे.
  • वहीं, मौजूदा विधायक मो. अफाक आलम निर्दलीय के रूप में नामांकन करेंगे. जिससे सीट पर चार-तरफा मुकाबले के संकेत मिल रहे हैं।

पूर्णिया सदर से कांग्रेस की नई रणनीति

पूर्णिया सदर सीट पर कांग्रेस ने जितेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बनमनखी से देवनारायण रजक (कांग्रेस) और निर्दलीय शंकर ब्रह्मचारी मैदान में उतरेंगे. धमदाहा सीट पर जन सुराज पार्टी के बंटी यादव नामांकन करेंगे.

Also Read: Bihar Election 2025: लालू-तेजस्‍वी ने समाजवादी नेता शरद यादव के बेटे को दिया धोखा? वीडियो जारी कर लगाया आरोप

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel