Bihar Chunav 2025: गुरुवार को होने वाले विधानसभा मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो, इसके लिए प्रशासन और पुलिस दोनों ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है. साथ ही मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाये. इसी कड़ी में प्रशासन ने मतदाताओं को पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर 12 वैध डाक्यूमेंट्स की सूची जारी की है. यानी यदि आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है या घर पर छूट गया है, तो चिंता की बात नहीं. इनमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट दिखाकर आप मतदान कर सकते हैं.
प्रशासन की मतदाताओं से अपील
जिला प्रशासन ने कहा कि मतदाता समय पर अपने मतदान केंद्र पहुंचें, पहचान पत्र साथ रखें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा और निगरानी दल लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इन 12 डाक्यूमेंट्स से होगा आपकी पहचान का वेरिफिकेशन
- मनरेगा का जॉब कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक
- फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- श्रम विभाग का स्मार्ट कार्ड
- पासपोर्ट
- फोटोयुक्त पेंशन डॉक्यूमेंट
- केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र
- सांसद/विधायक/विधान परिषद सदस्य पहचान पत्र
- विशिष्ट विकलांगता पहचान पत्र
इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: किस जिले में कितने बजे तक होगा मतदान, चुनाव आयोग का लेटेस्ट अपडेट

