NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव से पहले NDA को बड़ा झटका लगा है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने सीट बंटवारे में जगह नहीं मिलने के कारण गठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया है. एक भी सीट नहीं मिलने से पार्टी के चीफ ओपी राजभर नाराज हो गए हैं. अब वो अपने दम पर 153 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे.
यूपी के डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे थे ओपी राजभर
सीट शेयरिंग में जगह पाने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलने ओपी राजभर गए थे. जब राजभर बीमार थे तब ब्रजेश पाठक उनसे मिलने हॉस्पिटल गए थे. दोनों ने सीट शेयरिंग पर बात की. बात नहीं बनने पर इस बार राजभर ने बागी तेवर दिखाए.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोले राजभर
राजभर ने कहा कि बिहार में रहने वाली प्रजापति, राजभर, राजबंशी जाति की लगभग 20 से लेकर 80000 वोट है. लोजपा (रा), भाजपा, राजद और जदयू का कहना है कि वे उनके वोट हैं. ऐसे में हम एक मोर्चा बनाकर वहां लड़ेंगे. राजभर ने कहा कि जब उनको उपचुनावों में मदद की जरूरत थी, तो वो गिड़गिड़ा रहे थे.
बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल मदद की गुहार लगा रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नेता कह रहे जब चुनाव आएगा तो हम साथ मिलकर लड़ेंगे. हमने उन पर भरोसा किया, धर्मेंद्र प्रधान और भी बड़े नेताओं से बात की. सभी ने सीट देने का आश्वासन दिया था.
राजभर ने आगे कहा, “भारतीय समाज पार्टी फिलहाल वहां अकेले चुनाव लड़ने के लिए बातचीत कर रही है. हम प्रेमचंद प्रजापति और कुछ अन्य लोगों से बात कर रहे हैं. हम एक मोर्चा बनाकर वहां लड़ेंगे. हम 153 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.”
इसे भी पढ़ें: जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के खाते में गई कौन-कौन सीट, देखिए नाम

