Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह राज्य के 36,000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनमें बुनियादी ढांचा, रेल, सड़क, ऊर्जा और औद्योगिक विकास से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं. इसके साथ ही वे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे, जिसका उद्देश्य देश के 90 प्रतिशत मखाना उत्पादन वाले बिहार के किसानों को लाभ पहुंचाना है.
बिहार को मिलेगा चौथा एयरपोर्ट
इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद वह जहां रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए वे बिक्रमशिला-कटरिया नई रेल लाइन और अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे. वे जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
PM आवास के लाभार्थियों को सौंपेंगे चाबियां
इन परियोजनाओं में ‘सेक्स सॉर्टेड सीमेन’ सुविधा का उद्घाटन भी शामिल है, जो डेयरी क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी. इसके अतिरिक्त, वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे और डीएवाई-एनआरएलएम के तहत क्लस्टर स्तरीय संघों को सामुदायिक निवेश कोष वितरित करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले एक और पार्टी की NDA में एंट्री, मांगी 29 सीटें

