13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही हटाए जायेंगे बैनर-पोस्टर, DM ने दिया आदेश

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव की तैयारियां अब तेज हो गई है. शनिवार को भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि चुनाव का प्रेस नोट जारी होते ही 72 घंटे के अंदर पार्टियों के बैनर पोस्टर हटा दिया जाए.

Bihar Elections 2025: आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, तीनों एसडीओ व बीडीओ को सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने कोषांग के कार्य के संबंध में जानकारी दी. 

72 घंटे के अंदर हटाना होगा बैनर-पोस्टर 

एमसीसी कोषांग द्वारा बताया गया कि चुनाव का प्रेस नोट जारी होते ही 48 घंटे के अंदर सरकारी कार्यालय परिसर को बैनर पोस्टर से मुक्त कर दिया जायेगा. साथ ही 72 घंटे के अंदर निर्वाची पदाधिकारी अपने संपूर्ण क्षेत्र से बैनर-पोस्टर हटवा देंगे. सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी इससे अवगत करा देंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नामांकन होने के बाद हर दिन होगा खर्च का हिसाब

व्यय व अनुश्रवण कोषांग द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थी का नामांकन हो जाने के बाद उनके निर्वाचन से संबंधित व्यय का प्रतिदिन का हिसाब रखा जाना है. सभी चुनावी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. नाम निर्देशन कोषांग द्वारा नाम निर्देशन के विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि प्रतिदिन किस प्रकार नॉमिनेशन प्रपत्रों को भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करना है. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: BJP और JDU में सीटों को लेकर बन गई बात, पार्टी के बड़े नेता ने दी जानकारी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel