Bihar Elections 2025: बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल (यूनाइटेड) के सीनियर नेता केसी त्यागी ने बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने जदयू और भाजपा के बीच तनाव की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. त्यागी ने स्पष्ट किया कि सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों में कोई टकराव नहीं है. एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है.

एनडीए के साथियों के साथ चल रही बात: त्यागी
त्यागी ने आगे कहा कि 2005 से जदयू और भाजपा लोकसभा व विधानसभा चुनावों में एकसाथ चुनाव लड़ते आ रहे हैं. मनमुटाव का तो कोई सवाल ही नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि एनडीए में कुछ नई पार्टियां शामिल हुई हैं, जैसे रामविलास पासवान की पार्टी, जीतन राम मांझी की पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बातचीत चल रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्य भूमिका में होने की अटकलों पर त्यागी ने कहा कि भाजपा की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है. पिछले चुनाव की स्थिति इस बार भी बरकरार रहेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मैं ‘आई लव मुहम्मद’ नारे का विरोधी नहीं: केसी त्यागी
वहीं, ‘आई लव मुहम्मद’ नारे पर उठे विवाद पर त्यागी ने कहा कि मैं इस नारे का विरोधी नहीं हूं. संविधान सभी को अपने धर्म के प्रचार-प्रसार की इजाजत देता है, लेकिन मैं हिंसा और कानून तोड़ने के पक्ष में नहीं हूं. उन्होंने कहा कि अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेगा तो प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar: सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने RJD विधायक को घेरा, MLA बोले- ऐसे 400 गांव

