Anant Singh- Surajbhan Singh: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. जेडीयू के उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह ने दावा किया है कि जनता का समर्थन उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वे एक बार फिर जीत दर्ज करेंगे. उनका मुकाबला राजद उम्मीदवार वीणा देवी से है जो पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं. अनंत सिंह ने कहा, “सूरजभान को लोग बड़ा प्रतिद्वंद्वी बता रहे हैं, लेकिन वे अब तक हर बार हारते आए हैं और इस बार भी हारेंगे.” उन्होंने साफ किया कि उन्हें चुनाव में न तो हिंसा की आशंका है और न ही बाहुबल का डर.
टूट चुका है महागठबंधन
राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर अनंत सिंह ने कहा, “दोनों दल कई सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं. इससे साफ हो जाता है कि उनका गठबंधन टूट चुका है.”
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट देने के राजद के फैसले पर उन्होंने कहा, “जहां कुछ है ही नहीं, वहां देखने की जरूरत नहीं.” उन्होंने आरोप लगाया कि राजद फिर से बिहार में जंगलराज लाना चाहता है लेकिन जनता अब पहले जैसी नहीं है और ऐसा होने नहीं देगी.
सीएम नीतीश पहले मुझे मंत्री बनाना चाहते थे
अनंत सिंह ने कहा कि उनका और जनता का रिश्ता बहुत मजबूत है. यही रिश्ता उनकी असली ताकत है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व की तारीफ करते हुए बताया, “नीतीश कुमार पहले मुझे मंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन मैंने कहा कि जनता जो देगी, वही मंजूर होगा. अगर जनता चाहेगी कि मैं मंत्री बनूं, तो जरूर बनूंगा.”
अनंत सिंह ने VIP प्रमुख मुकेश साहनी को भी जेडीयू में आने का निमंत्रण दिया और कहा, “आपका स्वागत है. आपको यहां हम समर्थन देंगे. हमारी पार्टी सभी को इज्जत देती है.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तेजस्वी को कोई नहीं पहचानता
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए अनंत सिंह ने कहा, “अगर लालू यादव नहीं होते, तो तेजस्वी को कोई नहीं जानता. उनकी पहचान सिर्फ लालू यादव के बेटे के रूप में है.” पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “पीएम मोदी एक ईमानदार और विकासशील सोच वाले नेता हैं. उनके नेतृत्व में बिहार में सड़कों, पुलों और विकास परियोजनाओं का जाल बिछा है. नीतीश कुमार और पीएम मोदी मिलकर बिहार को तरक्की की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, जानिए किसे कहां से बनाया गया उम्मीदवार

