अनंत सिंह प्रकरण के बाद सख्त हुआ प्रशासन, बगैर अनुमति प्रत्याशियों के साथ चलने वाले वाहन होंगे जब्त

सांकेतिक तस्वीर
Anant Singh: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बाहुबली नेता अनंत सिंह फिर चर्चा में हैं. दुलारचंद हत्याकांड के बाद चुनावी व्यवस्था को सामान्य रखने के लिए प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है.
Anant Singh: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बाहुबली नेता अनंत सिंह फिर सुर्खियों में हैं. दुलारचंद हत्याकांड ने बिहार के सियासत की गर्मी को बढ़ा दिया है. इस मामले के बाद चुनावी व्यवस्था को सामान्य रखने के लिए प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है. इस कड़ी में बगैर अनुमति प्रत्याशियों के साथ चलने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा.
डीएम और एसएसपी ने की जरूरी बैठक
इस कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम और एसएसपी ने शुक्रवार को बाढ़ और मोकामा क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ जरूरी बैठक भी की गई. इस मौके पर डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बगैर अनुमति प्रत्याशियों के साथ चलने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा.
आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं
इस चुनावी सीजन में चाहें राजनैतिक दल हों, अभ्यर्थी हों, अधिकारी हों या कोई अन्य, सभी आचार संहिता के नियमों का पालन करेंगे. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी तौर पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
प्रत्याशियों के साथ रहेंगे वीडियोग्राफर
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी और सहभागितापूर्ण माहौल में चुनाव कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. डीएम ने आगे कहा कि सभी प्रत्याशियों के साथ वीडियोग्राफर और मजिस्ट्रेट की मतदान की तिथि तक नियुक्ति रहेगी. इसके अलावा उन्होंने आपराधिक तत्वों के खिलाफ अधिक-से-अधिक संख्या में सीसीए का प्रस्ताव भेजने का निर्देश जारी किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अनंत सिंह पर आरोप
बता दें कि दुलारचंद हत्याकांड के बाद बाहुबली नेता अनंत सिंह तो एक बार फिर चर्चा में आ ही गए हैं, वहीं इस हत्याकांड ने मोकामा की राजनीति को भी गर्मी दे दी है. इस हत्याकांड में दुलारचंद यादव के परिवार ने अनंत सिंह समेत 5 लोगों कि खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. आरोप है कि अनंत सिंह ने खुद ही फायरिंग की थी. पहले दुलारचंद के पैर में गोली मारी गई, जिसके बाद वे वही गिर पड़े. इसके बाद दुलारचंद को पीटा गया और फिर उसे गाड़ी से कुचल दिया गया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में प्रत्याशियों के लिए टाइट सिक्योरिटी, रात में साथ रहेंगे पीएसओ
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




