ePaper

“बिहार के सभी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त, समय आने पर करूंगा खुलासा”, अफसरों को भी तेजस्वी ने लपेटा

28 Sep, 2025 2:37 pm
विज्ञापन
अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते तेजस्वी यादव

अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते तेजस्वी यादव

बिहार: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को अपने सरकारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान तेजस्वी ने सरकार के साथ ही प्रदेश के बड़े अफसरों पर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि बिहार सरकार का हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. बिना पैसे के कही काम नहीं हो रहा है.

विज्ञापन

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में एक पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी बिहार सरकार के मंत्रियों और बड़े अधिकारियों पर हमलावर रहे. उन्होंने दावा किया कि बिहार में ऐसा कोई विभाग बचा नहीं है, जहां घोटाला नहीं हुआ हैं. सरकार के सभी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त में हैं. मुख्यमंत्री यह बात जानते हुए भी खामोश हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. मुख्यमंत्री को सामने आकर जवाब देना ही होगा. 

रिश्तेदारों के नाम पर प्रॉपर्टी खरीद रहे अफसर: नेता प्रतिपक्ष 

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंजीनियर के यहां करोड़ों की संपत्ति मिल रही है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अधिकारी, मंत्री अपने बेटे-बेटी, नाते-रिश्तेदारों के नाम पर देश-दुनिया में निवेश कर रहे हैं. सबकी सूची मेरे पास है, जिसका आने वाले दिनों में खुलासा किया जाएगा. पीएम ने एक सभा में 31 घोटाले गिनाए थे. ईडी-सीबीआई उनके पास ही है तो क्यों नहीं कार्रवाई हो रही है. लेकिन,भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर विपक्ष पर ही कार्रवाई हो रही है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डीके गिरोह के अधिकारी परेशान: तेजस्वी 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी पूर्व IAS अधिकारी दीपक कुमार पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के साथ ही अफसर भी इस बात को महसूस कर रहे हैं कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है. इस वजह से जेडीयू-बीजेपी से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारी डरे हुए हैं. खासकर डीके गिरोह की छत्रछाया में काम कर रहे अधिकारी इस बात से परेशान है कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उनके खिलाफ कार्रावई होगी. इसलिए वह अभी से अपने लिए सेफ पोस्टिंग की जुगाड़ में लग गए हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया की डीके गिरोह के अधिकारियों ने ही 2020 में विपक्ष को सत्ता में आने से रोका था. लेकिन इस बार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं होगी. 

इसे भी पढ़ें: “हमारी जुबान पक्की… हम जो कहते हैं वो करेंगे”, आखिर तेजस्वी ने क्यों कही ये बात?  

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें